15 से पंचायतों में शिविर लगाएगा पशुपालन विभाग

पशुपालन विभाग मवेशियों की देखभाल और इलाज के लिए राज्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:44 PM (IST)
15 से पंचायतों में शिविर लगाएगा पशुपालन विभाग
15 से पंचायतों में शिविर लगाएगा पशुपालन विभाग

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पशुपालन विभाग मवेशियों की देखभाल और इलाज के लिए राज्य भर में शिविर लगाने जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। इनमें पशुओं की टैगिग भी की जाएगी और उनका इलाज किया जाएगा। कोडरमा प्रखंड के पशुपालन अधिकारी डा. निरंजन निराला ने बताया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी इस संबंध में 2 अगस्त को बैठक करेंगे इसके बाद ही 15 अगस्त से शुरू होने वाले शिविर के बारे में चर्चा होगी। मालूम हो कि कोडरमा में 107 पंचायतें हैं, जिसमें से कोडरमा प्रखंड में 18 पंचायतों में शिविर लगने हैं। इसकी तैयारी की जा रही है। निराला ने कहा कि टैगिग पशुओं के लिए आधार कार्ड के बराबर है। इसे सरकार काफी गंभीरता से ले रही है, लेकिन ग्रामीण जागरूक नहीं है। शिविर के दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा और गोवंश, भैंस जैसे बड़े मवेशियों की टैगिग भी की जाएगी। बाद में छोटे पशु बकरी, सूअर ,भेड़ इत्यादि की भी टैगिग की जाएगी।

chat bot
आपका साथी