तीन माह में सामान्य 410 के विरुद्ध 845 मिमी हुई बारिश

इस वर्ष मानसून का जबरदस्त साथ किसानों को मिल रहा है। इससे कृषि व्यवस्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:19 PM (IST)
तीन माह में सामान्य 410 के विरुद्ध 845 मिमी हुई बारिश
तीन माह में सामान्य 410 के विरुद्ध 845 मिमी हुई बारिश

संवाद सहयोगी, कोडरमा: इस वर्ष मानसून का जबरदस्त साथ किसानों को मिल रहा है। इससे कृषि व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ आने वाले समय में जल संकट से भी निजात मिलेगी। लगातार तीन माह से जिले में सामान्य से काफी अधिक बारिश हो रही है। जुलाई माह में भी सामान्य 245 मिमी के विरुद्ध 30 जुलाई तक 303 मिमी बारिश हुई है, जिसे धान सहित अन्य फसलों के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है। जून माह में भी सामान्य 140 के विरुद्ध 345 तथा मई माह में 26 मिमी के विरुद्ध 216 मीमी बारिश हुई। इधर, पिछले तीन दिनों की बारिश से जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित हुआ है। तिलैया-गझंडी रोड में एक पुल के ऊपर से पानी गुजरने के कारण लोग सहमे हुए है। वहीं मोरियामाकुरहा गांव के पास भी कच्ची सड़क जलमग्न होने से आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं शहर के झरनाकुंड धाम भी भारी बारिश जलमग्न हो गया। यहां भक्तगण पानी में भगवान का जलाभिषेक किया। इधर, शहर के रेलवे कलोनी सहित कई हिस्सों, घरों में पानी घुस जाने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं कई इलाकों में मिट्टी के घर, पेड़ आदि गिरने से भी विद्युत सहित अन्य व्यवस्था प्रभावित रही। डीसी आदित्य रंजन ने जलजमाव से निपटने के लिए नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारियेां को दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आम आवाम को समस्या ना हो इसके लिए अधिकारी सूचना मिलते ही संज्ञान लें।

chat bot
आपका साथी