प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन

(कोडरमा) बुधवार को तिलैया बाजार के राधे-राधे कॉम्पलेक्स में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:00 PM (IST)
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): बुधवार को तिलैया बाजार के राधे-राधे कॉम्पलेक्स में प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने फीता काटकर किया। इसके पहले दुकान की संचालिका किरण कुमारी द्वारा बूके देकर डीसी आदित्य रंजन का स्वागत किया गया। जेनेरिक दवा दुकान का उद्घाटन करते हुए डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि यह एक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जा रहा है। इससे आम लोगों को सुलभ एवं सस्ती दवा मिलेगी, जिससे आम जनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस दुकान के खुलने से लोगों को दवा के भारी भरकम बिल के बोझ से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि इस दुकान की प्रबंधक किरण कुमारी हैं जो सीएससी डिजिटल इंडिया प्रधानमंत्री के द्वारा सम्मानित भी हैं। उद्घाटन के मौके पर गिरिडीह जिला सीएससी अधिकारी पप्पू कुमार, बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्था के सचिव पप्पू पंडित, समाजसेवी दिलीप पंडित, जितेंद्र मोदी, छोटू पंडित, किशोर पंडित, विजय पंडित के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी