सीएच स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति गठित

सीएच प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन सि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:24 PM (IST)
सीएच स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति गठित
सीएच स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति गठित

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सीएच प्लस टू हाई स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इस मौके के पर पर्यवेक्षक के रुप में सुनील कुमार सिन्हा थे। विद्यालय के सचिव सह प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. राजेंद्र कुमार सिन्हा की देखरेख में इस कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में सुरेश यादव को अध्यक्ष और सुनीता देवी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. राजेंद्र कुमार सिन्हा ने अभिभावकों से कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति का दायित्व विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों और अभिभावकों से समय-समय पर सुझाव देने को कहा, ताकि हर क्षेत्र में विद्यालय अच्छा कर सके। इस मौके पर शिक्षकों में विनीता कुमारी, अनंत कुमार मिश्रा, कृष्णकांत तिवारी, आरती कुमारी, शशि शेखर कुमार, नवीन चौधरी, सोनाली कपसीमे, काशिका भारद्वाज, दिनेश सिंह और धीरज सिंह सहित 50 की संख्या में अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी