बिजली चोरी को लेकर 26 लोगों पर प्राथमिकी, 1.83 लाख लगाया जुर्माना

बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा इन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:26 PM (IST)
बिजली चोरी को लेकर 26 लोगों पर प्राथमिकी, 1.83 लाख लगाया जुर्माना
बिजली चोरी को लेकर 26 लोगों पर प्राथमिकी, 1.83 लाख लगाया जुर्माना

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच के अलग-अलग 77 इलाकों में छापामारी की गई। इसमें बिजली चोरी को लेकर 26 लोगों पर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब पर एक लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि इन पर पहले से 2,46,853 रुपये बाकी थे। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि झुमरीतिलैया के 25 स्थानों पर छापेमारी की गई, इसमें 7 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन पर 72 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि पहले से 38, 535 रुपये बाकी था। कोडरमा के 29 स्थानों पर छापेमारी हुई, जिसमें बिजली चोरी को लेकर 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इन पर 48 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि 2, 6, 958 रुपये पहले से बाकी था। वहीं डोमचांच के कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इसमें बिजली चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन सब पर 63 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए अभी लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन का बिजली बिल बाकी है, वे समय पर भुगतान करें।

chat bot
आपका साथी