प्रकृति का सुंदर उपहार हैं पेड़-पौधे : आलोक

प्रकृति का सुंदर उपहार हैं पेड़ पौधे आलोक संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) दैनिक जागरण के आक्सीजन है वरदान के तहत पतंजलि यु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:42 PM (IST)
प्रकृति का सुंदर उपहार हैं पेड़-पौधे : आलोक
प्रकृति का सुंदर उपहार हैं पेड़-पौधे : आलोक

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): दैनिक जागरण के आक्सीजन है वरदान के तहत पतंजलि युवा भारत हरिद्वार के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को निश्शुल्क जड़ी-बूटी वाला पौधा लगाने का कार्यक्रम झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित बैक आफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा के बाउंड्री में किया गया। इस अवसर पर योग प्रचारिका सुषमा सुमन तथा युवा भारत के जिला प्रभारी प्रदीप सुमन ने पौधारोपण किया। मौके पर आलोक सिन्हा ने कहा कि धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पेड़-पौधे प्रकृति का सुंदर उपहार हैं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ हवा और पर्यावरण संतुलन के लिए अच्छे पौधे लगाने चाहिए। इस तरह मनुष्य को हवा, पानी, प्रकाश, भूमि और पेड़, जंगल की जरूरत पूरी होती है। इसी प्रकार शुद्ध ऑक्सीजन के लिए पौधा जरूरी है। योग क्रांतिकारी योगी सुषमा सुमन और सुषमा सुमन ने कहा कि अगस्त तक 1 लाख जड़ी-बूटी का पेड़-पौधा लगाया जाएगा। गिलोय, हरसिगार, नागदोन, पत्थरचट्टा, तुलसी, एलोवेरा, पीपल, बरगद, नीम सहित सभी आयुर्वेदिक पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर बीओआइ की विनीता कुमारी, शिक्षक अरुण कुमार के अलावा अरुण कुमार, श्रेयांश कुमार, शुभम कुमार,मृदुला सिन्हा, खुशी कुमारी, रिकु देवी आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी