160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, जनरल व स्लीपर कोच हटेंगे

आनेवाले दिनों में ट्रेनों में सफर का अंदाज बदलेगा। प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 09:25 PM (IST)
160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, जनरल व स्लीपर कोच हटेंगे
160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, जनरल व स्लीपर कोच हटेंगे

अरविंद चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): आनेवाले दिनों में ट्रेनों में सफर का अंदाज बदलेगा। पूर्व मध्य रेलवे की करीब 70 जोड़ी यात्री ट्रेनें आनेवाले दिनों में पूर्णत: एसी में तब्दील हो जाएंगी। इनमें नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड सेक्सन के धनबाद, कोडरमा के रास्ते पंडित दीनदयाल जंक्शन होकर नई दिल्ली तक चलनेवाली कई ट्रेनें शामिल हैं। यात्री ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 160 किमी प्रतिघंटा तक करने को लेकर ऐसा किया जा रहा है। इस रूट पर अब सिर्फ पैंसेजर ट्रेनों में ही जनरल कोच दिखेंगे। कोरोना काल में कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटा की जा चुकी है। एलएचबी कोचवाली अन्य ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में इन ट्रेनों से जनरल व स्लीपर कोच हटा लिए जाएंगे। रेलवे मिशन मोड के तहत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए काम कर रही है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार स्वर्णिम चतुर्भुज रेल ट्रैक को अपग्रेड कर 130 से 160 किमी की रफ्तार का बनाया जा रहा है। 130 से अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों से स्लीपर और जनरल कोच हटा दिए जाएंगे। इन ट्रेनों में सभी कोच एसी करने की योजना पर काम चल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में गत अक्टूबर से ही ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैक की मरम्मत और सिग्नल बदलने का कार्य हो चुका है। गत दिनों पीडीडीयू जंक्शन से धनबाद तक ट्रेनों की रफ्तार की जांच की गई थी। टेस्टिग सफल होने के बाद पुरुषोतम एक्सप्रेस ,नीलांचल एक्सप्रेस, अजमेर सियालदाह, जोधपुर एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, मुम्बई मेल, महाबोधि एक्सप्रेस सहित 70 जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी। इस रूट पर राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो व अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है। 22 मार्च से ट्रेनों का परिचालन बंद होने से ट्रैकों का मेंटेनेंस तेज रफ्तार से किया गया। रेल ट्रैक के कार्य को देखने के लिए 25 नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक का गया से कोडरमा के रास्ते धनबाद तक विडो इंस्पेक्शन निर्धारित है। इसको लेकर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल व रेल अधिकारियों ने पिछले दिनों कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों का जायजा भी लिया।

यात्री 12 घंटे में पहुंच सकेंगे कोडरमा से नई दिल्ली

झुमरीतिलैया: रेलवे के द्वारा गतिसीमा बढ़ाए जाने के बाद कोडरमा से दिल्ली की दूरी 12 घंटे की हो जाएगी। वर्तमान में राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटे दिल्ली पहुंच रही है। जबकि अन्य ट्रेनें 15 घंटे में पहुंचती है। ऐसे में 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन होने से यात्री को लाभ मिलेगा। वर्तमान में पुरी नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस 130 की रफ्तार होने के बाद कोडरमा स्टेशन पर प्रतिदिन अप लाइन में एक घंटा पहले पहुंच रही है। इसके पहुंचने का निर्धारित समय 12 बजकर 03 मिनट है, जबकि यह 11 बजे दिन में ही पहुंच रही है। लेकिन खुलने का निर्धारित समय 12:05 मिनट पर ही खुलती है। रेलवे दिसम्बर माह नए टाइम टेबल में ट्रेनों का समय भी परिवर्तित करेगी।

chat bot
आपका साथी