आरएसएस ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया खीर का प्रसाद

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) अभ्रकांचल क्षेत्र में शरद पूर्णिमा का पर्व लक्खी पूजा घर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:03 PM (IST)
आरएसएस ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया खीर का प्रसाद
आरएसएस ने सामूहिक रूप से ग्रहण किया खीर का प्रसाद

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अभ्रकांचल क्षेत्र में शरद पूर्णिमा का पर्व लक्खी पूजा घर-घर में मनाया गया और मां लक्ष्मी का पूजन कर खीर का भोग लगाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए ब्लाक मैदान में लगने वाले कार्यक्रम को स्थगित किया और शहर तथा जिले के विभिन्न स्थलों में लगने वाले शाखा स्थलों पर ही कम संख्या में स्वयंसेवक पहुंचे। यहां पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और सामूहिक रूप से लोगों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। झुमरीतिलैया के असनाबाद स्थित शाखा स्थल पर धर्म जागरण प्रमुख राजेंद्र मिष्टकार, नवादा बस्ती में जिला प्रचार प्रमुख अनिल सिंह , गांधी स्कूल रोड में कुटुम्ब प्रबंधन विभाग प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह, दशरो में सहजिला कार्यवाहक मुकेश राणा, मरकच्चो में विभाग संघचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह , डोमचांच में जिला कार्यसमिति सदस्य निखिल प्रसाद तथा चौपारण में जिला कार्यवाह मनोज राणा ने बौद्धिक दिया। इस अवसर पर रितेश माधव , गुड्डू कुमार , राजेश कुमार, सिद्धि प्रसाद, विजय वर्णवाल ,आलोक सिन्हा, रवि कुमार , विजय नारायण , अजय बरनवाल , विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी