आज से घाटों की होगी सफाई

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) विजयदशमी के त्योहार के बाद विभिन्न घाटों में मां दुग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:09 PM (IST)
आज से घाटों की होगी सफाई
आज से घाटों की होगी सफाई

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): विजयदशमी के त्योहार के बाद विभिन्न घाटों में मां दुर्गा की व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन एवं घरों और मंदिरों में आयोजित पूजा पाठ के बाद पूजा सामग्रियों को नदी, तालाबों में विसर्जन किया गया है । नवंबर माह में छठ दीपावली सहित अन्य पर्व-त्योहार की धूम रहेगी । ऐसे में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मजदूरों और सफाई कर्मियों को लगाने की योजना है।

झुमरी तिलैया के लगभग आधे दर्जन छठ घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी। झुमरी तिलैया के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के सफाई कर्मी सफाई अभियान में जुट जाएंगे। छठ के एक सप्ताह पूर्व से अतिरिक्त सफाई कर्मी और मजदूरों को लगाया जाएगा। घाटों की सफाई के अलावा ब्लीचिग पाउडर व अन्य व्यवस्था जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि घरों में होने वाली पूजा-अर्चना के बाद उपयुक्त पूजा सामग्री का विसर्जन कम करें, ताकि स्वच्छता बरकरार रहे और पूजा पाठ करने वाले लोगों को भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े ।

chat bot
आपका साथी