माकपा ने की आटो किराया कम करने की मांग

मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आटो किराया कम करने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:57 PM (IST)
माकपा ने की आटो किराया कम करने की मांग
माकपा ने की आटो किराया कम करने की मांग

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आटो किराया कम करने की मांग की है। इस सम्बंध मे सीपीएम के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार से मिलकर मांगपत्र सौंपा। बाद मे बयान जारी कर उन्होंने बताया कि लाकडाउन के बाद दो माह पूर्व सरकार के आदेश के बाद आटो का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन बिना जिला प्रशासन के कोई लिखित आदेश के सभी जगह का किराया बढ़ा दिया गया। पूर्व में कोडरमा से झुमरीतिलैया, डोमचांच व जयनगर का किराया 15 रुपये था, जो अब दोगुना 30 रुपये प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देश जिसमें ऑटो चालक द्वारा हर पैसेंजर का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर रजिस्टर मे लिखना, चढ़ने-उतरने के समय सीट को बार बार सैनिटाइज करना तथा चार से ज्यादा सवारी को नहीं बैठाना आदि निर्देश शामिल है। इसमें कोई भी दिशा निर्देश का पालन नहीं हो रहा है और यात्रियों से नाजायज तरीके से अधिक किराया वसूला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी