रेलवे खोलेगा रिटायरिग रूम, फूड प्लाजा में बैठकर कर सकेंगे भोजन

त्योहारी सीजन में बढ़ी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:18 PM (IST)
रेलवे खोलेगा रिटायरिग रूम, फूड प्लाजा में बैठकर कर सकेंगे भोजन
रेलवे खोलेगा रिटायरिग रूम, फूड प्लाजा में बैठकर कर सकेंगे भोजन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): त्योहारी सीजन में बढ़ी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अब अपने रिटायरिग रूम को खोलने और फूड प्लाजा में बैठकर खाने की अनुमति दे दी है। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र के बाद पूर्व मध्य रेल ने सभी मंडलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। लॉकडाउन की वजह से मार्च से ही रेलवे का रिटायरिग रूम बंद हैं। फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम भी नहीं खोले गए हैं। अनलॉक शुरू होने पर फूड प्लाजा खोलने की अनुमति दी गई है। तब बैठकर खाने की बजाए सिर्फ पैक कराकर ले जाने की शर्त रखी गई थी। अब इन जगहों पर यात्री बैठ कर भी पसंदीदा व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे। आइआरसीटीसी ने मांगी थी अनुमति

रिटायरिग रूम व फूड प्लाजा खोलने की अनुमति आइआरसीटीसी ने मांगी थी। मामले की समीक्षा के बाद रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर टूरिज्म एंड कैटरिग फिलिप वर्गीस ने इस पर मंजूरी की मुहर लगाई है। वैसे रेलवे ने इसकी अनुमति के साथ ही नियमों का पालन करने की भी शर्त रखी है। केंद्र सरकार के नियमों के साथ-साथ राज्य सरकार से जारी गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी