लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ेंगी

लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:10 PM (IST)
लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ेंगी
लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर दौड़ेंगी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेनें जल्द ही एक्सप्रेस व मेल बनकर पटरियों पर दौड़ेंगी। देशभर में रेलवे ने एक ही झटके में 363 पैसेंजर व मेमो ट्रेन को मेल व एक्सप्रेस में बदलने की मंजूरी दे दी है। 200 से 500 किलोमीटर की चलने वाली पैसेंजर अब एक्सप्रेस व मेल एक्सप्रेस बनकर पटरी पर दौड़ेंगी। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के उप निर्देशक कोचिग विवेक कुमार सिन्हा ने इससे जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं। पर्व-त्योहार खासकर दीपावाली ओर छठ में भीड़ बढ़ती है। ऐसे में उक्त पैसेंजर ट्रेनें भी कुछ हद तक लोगो को राहत पहुंचाएंगी। कोडरमा के रास्ते चलने वाली वाराणसी-आसनसोल मेमो ट्रेन व गया-आसनसोल मेमो ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिली है। ऐसे में उक्त ट्रेनों के चलने से कोडरमा के यात्री को बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश पहुंचने के बाद दूसरे प्रदेश के लिए भी ट्रेन पकड़ने में सहूलियत होगी। उक्त ट्रेनों के परिचालन का दर्जा बदलते ही उनमें किराया भी बढ़ेगा और कई स्टेशनों पर इसका ठहराव भी नहीं होगा। इसके अलावा टाइम टेबल में भी बदलाव देखने को मिलेगा। बताते चले कि 17 जून को रेलवे बोर्ड ने सभी जोन मुख्यालयों से पत्र जारी कर 200 से ऊपर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सूची मांगी थी। कोडरमा रेलवे स्टेशन से भी 2 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कोडरमा से मधुपुर और कोडरमा से हजारीबाग टाउन होते हुए बरकाकाना के लिए चलती थी जो कि 22 मार्च से बंद है और रेलवे द्वारा 200 किलोमीटर के दायरे में नही होने के कारण इस पर रेड सिग्नल बरकरार है। 18 ओर 19 नवंबर को एक-एक फेरे में चलेगी पूजा स्पेशल

लाकडाउन ओर अनलाक के बाद 1 जून से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया। ऐसे में वर्तमान समय में दिल्ली जाना तो दूर नही है, लेकिन रांची ओर पटना जाना आसान भी नही है। 2 माह पूर्व से पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के पत्र के वाद उक्त ट्रेन की झारखंड में नो एंट्री लगा दी गई। इसकेर् द होने के बाद कोडरमा से दोनों राज्य की राजधानी आना-जाना बिल्कुल बंद हो गया है। वही रांची से चलने वाली हटिया-पटना सहरसा एक्सप्रेस व हटिया- पटना तथा धनबाद से खुलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू नही हुआ है। ऐसे में लोगो के लिए बस ही एक सहारा है और दोगुना से अधिक भाड़ा देकर लोगो को सफर करना पड़ रहा है। दुर्गा पूजा में कोई ट्रेने कोडरमा के रास्ते रांची ओर पटना के लिए कोई ट्रेन नही है। छठ पूजा के लिए 18 नवंबर को ट्रेन संख्या 02849 रांची-पटना पूजा स्पेशल एक ट्रिप के लिए रांची से 23:45 बजे खुलेगी जो कोडरमा सुबह 4:10 मिनट पर ओर पटना सुबह 8 बजे पहुंचेगी। 19 को पटना से सुबह 9 बजे खुलेगी जो कोडरमा 12:40 पर तथा रांची 17:25 पर पहुंचेगी। इसमें 15 स्लीपर, 4 थ्री टायर 1 टू टायर तथा 2 एसएलआर के कोच होंगे।

chat bot
आपका साथी