बोनस की मांग को ले रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा रेलकर्मियों को अभी तक बोनस की घ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:22 PM (IST)
बोनस की मांग को ले रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
बोनस की मांग को ले रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): केंद्र सरकार द्वारा रेलकर्मियों को अभी तक बोनस की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर कोडरमा के रेलकर्मियों ने ईसीआरकेयू (ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन) के बैनर तले आक्रोश प्रदर्शन किया। ईसीआरकेयू के शाखा सचिव बीबी सिंह ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के खिलाफ पूरे भारत के रेल कर्मचारी बोनस की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में भी अपने जीवन को दांव पर लगाकर रेलकर्मचारियों ने रेल परिचालन में पूरे समर्पण के साथ काम किया। कर्मियों ने अपने एक दिन के वेतन को राष्ट्र की सेवा के लिए पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया। इतना ही नहीं, समय की मांग पर अपने वेतन और पेंशन का महत्वपूर्ण भाग महंगाई भत्ते का भी अठारह महीनों के लिए बलिदान दिया। फिर भी यह सरकार हमारे पर्व-त्योहार के समय खुशियों का भी बलिदान मांग रही है। सरकार हमारे बोनस पर कुठाराघात करने पर अड़ी है। इतना ही नहीं, कठिन परिश्रम से अर्जित किए जाने वाले रात्रि भत्ते को जुलाई 2017 से काटने पर आमादा है। ऐसे आर्थिक शोषण का फेडरेशन और ईसीआरकेयू सख्त विरोध करता है। आज के बोनस डे पर रेलकर्मियों ने सरकार को चेतावनी देने का काम किया है कि हमारे बोनस का भुगतान किया जाए और हमारे रात्रि भत्ते की कटौती के आदेश को वापस लिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो फेडरेशन के दिशानिर्देशों के तहत 22 अक्टूबर से रेल की समस्त गतिविधियों को बंद करते हुए रेल में हड़ताल की शुरुआत कर दी जाएगी आक्रोश प्रदर्शन में शाखा अध्यक्ष अभय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव नयन , उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार , सहायक सचिव हितेश कुमार सिंह , संगठन मंत्री गिरिजेश कुमार , कोषाध्यक्ष मनोहर राय , उपाध्यक्ष नेपाल यादव , शाखा पार्षद प्रवीण कुमार , अजीत कुमार , सुमंत कुमार , संजीत कुमार यादव , मनोज कुमार , रसल पुरी , दिवाकर कुमार , प्रेम कुमार , अशोक कुमार सिंह , प्रदीप मेरठ , जय राम यादव , विनय कुमार , संतोष राय ,अर्जुन प्रसाद , सुबोध सिन्हा, रामजी यादव , अजीत कुमार , धीरेंद्र गोस्वामी , धीरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, आलोक रंजन , बालमुकुंद कुमार , धीरज प्रताप सिंह , पवन कुमार मंडल, जय कुमार यादव , प्रकाश कुमार, अजीत कुमार ,रंजन कुमार अनिरुद्ध सहित काफी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी