टिकट दलाली के आरोप में एक गिरफ्तार

कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे टिकट दलाली के आरोप में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:59 PM (IST)
टिकट दलाली के आरोप में एक गिरफ्तार
टिकट दलाली के आरोप में एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा आरपीएफ ने रेलवे टिकट दलाली के आरोप में लगातार तीसरी कार्रवाई की। बुधवार को कोडरमा स्टेशन परिसर से टिकट की दलाली व अवैध कारोबार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ कोडरमा को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर एक व्यक्ति द्वारा टिकट दलाली का अवैध कारोबार किया जाता है। आरपीएफ कोडरमा ने एक युवक इस्त्राइल अंसारी (उम्र 34 वर्ष), पिता अब्दुल कयूम अंसारी, ग्राम बगरीडीह, थाना डोमचांच जिला कोडरमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से स्लीपर का एक अदद तत्काल टिकट पीएनआर नंबर- 674 2900962 बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उपरोक्त टिकट कमीशन लेकर अपने ग्राहक वास्ते कटाया है। इस धंधे में उसका सहयोगी विवेकानंद प्रसाद उर्फ विवेक (उम्र 43 वर्ष), पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद, ग्राम अड्डी बांग्ला वार्ड न. 14, थाना तिलैया, जिला कोडरमा भी शामिल रहता है। दलाली से प्राप्त पैसे को हमलोग बराबर भागों में बांट लेते हैं। उपरोक्त घटना के बाबत एएसआइ प्रदीप कुमार मिज द्वारा प्रेषित लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा में मुकदमा अपराध संख्या 49/2020 दिनांक 30.09.2020 143 रेल अधिनियम विरुद्ध गिरफ्तार अभियुक्त इस्त्राइल अंसारी व फरार अभियुक्त विवेकानांद प्रसाद उर्फ विवेक के खिलाफ पंजीकृत किया गया। मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को दिनांक गुरुवार को रेल न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी