जांच में ग्राम ज्योति योजना के तहत कई घरों में मिले दो-दो विद्युत कनेक्शन

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:54 PM (IST)
जांच में ग्राम ज्योति योजना के तहत कई घरों में मिले दो-दो विद्युत कनेक्शन
जांच में ग्राम ज्योति योजना के तहत कई घरों में मिले दो-दो विद्युत कनेक्शन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों और बिजली कनेक्शन देनेवाली एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एसई डीके सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत एक-एक घर में दो-दो कनेक्शन होने की शिकायत आ रही थी। इसकी जांच की गई। पाया गया कि वास्तव में कुछ लोगों के यहां पहले से भी बिजली कनेक्शन था, कितु इसे छिपाते हुए लोगों ने एजेंसी से बातकर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत दूसरा कनेक्शन ले लिया। उन्होंने बताया कि डबल कनेक्शन वाले लोगों का नया कनेक्शन काट दिया जाएगा और पुराने कनेक्शन को जारी रखा जाएगा। पुराने कनेक्शन में जो भी बिजली बिल बकाया होगा, उसकी वसूली की जाएगी। बैठक में ईई प्रणव तिवारी, सहायक अभियंता विजय प्रसाद महतो, कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट पंकज कुमार के अलावा एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी