किड्स ग्रुप के बच्चों ने मुखौटा बनाने की दिखाई प्रतिभा

डीएवी स्कूल झुमरीतिलैया में सीसीए अंतर्गत शनिवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:25 PM (IST)
किड्स ग्रुप के बच्चों ने मुखौटा बनाने की दिखाई प्रतिभा
किड्स ग्रुप के बच्चों ने मुखौटा बनाने की दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): डीएवी स्कूल झुमरीतिलैया में सीसीए अंतर्गत शनिवार को किड्स ग्रुप के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों एवं देवी-देवताओं का मुखौटा बनाकर प्रतियोगिता में अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें एलकेजी से दूसरी कक्षा के सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर मुखौटा बनाया। प्रतिस्पर्धा में आराध्या राणा (यूकेजी), निशिकेत(1बी), रूद्र अभिषेक (1बी) ने प्रथम स्थान, अद्विक कुमार गुप्ता (यूकेजी), शुभम राज (2बी) ने द्वितीय स्थान एवं अंशुमान कुमार (एलकेजी), वैभव मुकुंद (एलकेजी), वेदांत शेखर (2ए), मान्या राज (1ए) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की प्रतिभा एवं दक्षता को देखकर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने उनका उत्साहव‌र्द्धन किया। उन्होंने बच्चों की साज-सज्जा एवं पढाई- लिखाई के साथ-साथ सीसीए में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए उनके अभिभावकों एवं मार्गदर्शक शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन वांछनीय है। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार ने निभाई। बच्चों का मार्गदर्शन विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिंह ने किया। सीसीए का सफल संचालन सीसीए इंचार्ज पीबी खड़ंगा की देख-रेख में संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी