महिला मंडल की बकाया राशि का भुगतान जल्द हो : सीटू

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस)।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
महिला मंडल की बकाया राशि का भुगतान जल्द हो : सीटू
महिला मंडल की बकाया राशि का भुगतान जल्द हो : सीटू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) से जुड़े महिला मंडल की सदस्यों की बैठक दुलारी कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। ज्ञात हो कि इन्हीं महिला मंडल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को गर्भवती धात्री माताओं व बच्चों के लिए पोषाहार (टीएचआर) की सप्लाई करती है। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि नवंबर माह से फरवरी माह तक कुल चार माह की पोषाहार सप्लाई इनके द्वारा की गई है, लेकिन भुगतान सिर्फ एक माह का हुआ है। सभी ग्रामीण महिलाएं जो गरीब परिवार से हैं। एक - एक महिला मंडल द्वारा ब्याज पर कई लाख रुपये उठाकर बाजार से नकद सामान खरीद कर आंगनबाड़ी केंद्रों को सप्लाई की है। नौ माह से 3-5 प्रतिशत तक ब्याज भर रही हैं। कुछ लाभ होने की उम्मीद से घरों से निकली लेकिन कर्ज के दलदल में फंस गई। राज्य सरकार द्वारा जेएसएलपीएस को जनवरी माह तक का भुगतान कर दिया गया है, इसके बावजूद इन महिला मंडल को बकाया पैसा का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सीटू जिला प्रशासन से मांग करता है कि महिला मंडल का बकाया भुगतान जल्द कराया जाय व इन्हें कर्ज के दलदल से बाहर निकाला जाए। भुगतान न होने पर जेएसएलपीएस ऑफिस का घेराव सीटू द्वारा किया जाएगा। बैठक मे शिवपूजन पासवान, दुलारी कुमारी, पुजा कुमारी, सुवंती देवी, मीठू देवी, मीना देवी, मुनि देवी, लीलावती देवी, चम्पा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, पिकी कुमारी, बबीता देवी, परमानन्द यादव, राजेश कुमार यादव, संदीप राणा, अर्जुन पंडित आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी