कपड़ा व्यवसायी की कोरोना से मौत, व्यवसायियों ने शोक में रखीं दुकानें बंद

कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
कपड़ा व्यवसायी की कोरोना से मौत, व्यवसायियों ने शोक में रखीं दुकानें बंद
कपड़ा व्यवसायी की कोरोना से मौत, व्यवसायियों ने शोक में रखीं दुकानें बंद

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को झुमरी तिलैया के कपड़ा व्यवसायी की रांची में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। कपड़ा व्यवसाई ने उनके निधन पर 2 घंटे तक प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

गुरुवार को झुमरीतिलैया के एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक भी पॉजिटिव मिले। इसके बाद बैंक को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। अब बैंक 17 को खुलेगा। 15 को स्वतंत्रता दिवस और 16 को रविवार का अवकाश रहेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग इलाकों में शिविर लगा रहा है, ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना की जांच करवाएं। कोडरमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया कि शहरवासी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैंपों में जांच करवाएं, ताकि समय रहते इसका इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि खांसी सर्दी या कोई अन्य प्रकार का सिम्टम नजर आता है तो स्वास्थ्य विभाग की मदद भी टोल फ्री संख्या से ली जा सकती है। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि लोग शारीरिक दूरी बनाकर ही सामानों की खरीदारी करें एवं मास्क और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। कपड़ा व्यवसायी गुरदीप सिंह, प्रदीप सोगानी, मनीष लोहानी, विनोद टूडू, सोनू जग्गी,सत्यम लोहानी, मनोज चौधरी, ललित जैन, सुरेंद्र कुमार, अमित राम, सोनू टूडू ,अज्जू जैन,गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह, आयुष पोद्दार, गुरु चरण सिंह, शालू जैन आदि ने शोक व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी