चिकित्सक आज रहेंगे सांकेतिक हड़ताल पर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोडरमा जिला इकाई की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST)
चिकित्सक आज रहेंगे सांकेतिक हड़ताल पर
चिकित्सक आज रहेंगे सांकेतिक हड़ताल पर

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोडरमा जिला इकाई की बैठक मंगलवार की शाम झुमरीतिलैया में आयोजित हुई। बैठक में सोमवार को तिलैया पुलिस द्वारा चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दों में निदा की गई और इस कांड में शामिल तिलैया थाना प्रभारी सहित पांच पैंथर एवं पुलिस के जवान को बर्खास्त करने की मांग की गई। साथ ही अबतक आवेदन दिए जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर रोष प्रकट किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटना के खिलाफ बुधवार को कोडरमा जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सक अपने कार्यों से अलग रहेंगे। झुमरीतिलैया, कोडरमा सहित जिले के विभिन्न इलाकों में क्लिनिक में ताला लटका रहेगा। इस दौरान अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सेवा को चालू रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में भुक्तभोगी चिकित्सक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी आईएमए के पदाधिकारियों को दी। बैठक को संबोधित करते हुए कोडरमा जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव झा और सचिव डॉ आरके दीपक ने कहा कि चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना आमानवीय है और संघ इसका विरोध करता है। इस संबंध में एक दिन चिकित्सक कार्य से अलग रहेंगे। प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक में डॉ नरेश पंडित, डॉ आरके दीपक, डॉ रमण कुमार, डॉ मनोज कुमार,डॉक्टर सागर मणि सेठ डॉक्टर अभिजीत डॉ रंजीत कुमार, ओमियो विश्वास, डॉ राजीव कांत पांडे, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ नम्रता सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी