सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर में हुई पूजा

झुमरीतिलैया के शिव मंदिरों और निवास स्थलों में बाबा भोले की पूजा अर्चना में श्रद्धालु भक्त ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:18 PM (IST)
सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर में हुई पूजा
सावन की अंतिम सोमवारी पर मंदिर में हुई पूजा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के शिव मंदिरों और निवास स्थलों पर बाबा भोले की पूजा अर्चना में श्रद्धालु भक्त लीन नजर आए। भक्तों ने इस दौरान बाबा भोले के शिवलिग पर बेलपत्र ,दूध ,चंदन ,फल आदि अर्पण किया । और कई भक्तों ने उपवास भी रखा । मालूम हो कि सावन की शुरुआत के पहले दिन सोमवार पड़ा और समापन भी सोमवार के दिन ही हुआ । इस बार पांच सोमवारी में श्रद्धालु  पूजा-अर्चना में जुटे रहे। मंदिर और निवास स्थलों पर हर हर महादेव , ओम नम: शिवाय के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। झुमरीतिलैया के झरनाकुंड धाम में भले ही मंदिर का पट सुरक्षा की ²ष्टि से बंद कर दिया गया।  जबकि पूजा अर्चना के लिए सावन की अंतिम सोमवारी और पूर्णिमा को देखते हुए भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और बाहर ही जल अर्पण किया। झुमरीतिलैया के कई मंदिरों में भी कम कम संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे। और शारीरिक दूरी के साथ पूजा अर्चना की । कोडरमा के ध्वजा धारी धाम में भी लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इस वर्ष सावन माह में संगीतमय भजनों का कार्यक्रम तो आयोजित नहीं हुआ और श्रद्धालु भक्त देवघर तारकेश्वर तथा वाराणसी नहीं जा पाए। बहुत से श्रद्धालु भक्त ऑनलाइन पूजा अर्चना की। इधर, झुमरीतिलैया के बाईपास रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ में पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सुबह 8:00 बजे से हवन कुंड में श्रद्धालु भक्तों ने हवन किया। इसके बाद पश्चाताप करते हुए श्रद्धालु भक्तों से क्षमा याचना की। आचार्य रंजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन जरूरी है। वही घर घर में तुलसी का पौधा लगाने का भी संकल्प दिलाया। इसके उपरांत कई श्रद्धालु भक्तों को पौधा भी वितरित किया। गया इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी अर्जुन राणा ट्रस्टी केदार विश्वकर्मा , सुदिश चंद वेध , भिखारी राणा , दिनेश साव , कृष्ण गुप्ता, महेश यादव, किशोर यादव ,कुंती देवी, मनोरमा चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। नजारा देखने को मिला ।

chat bot
आपका साथी