चंदवारा बीओआई 48 घंटे के लिए सील

पूरे कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण से कई लोग संक्रमित गत तीन सप्ताह में मिले हैं इस वजह से बैंक सरकारी कार्यालय तथा कई प्रतिष्ठानों को लम्बी अवधि के लिए बंद कर दिया गया है।ता•ा उदाहरण भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा मुख्य शाखा में तीन पा•ाटिव मरीज पाए जाने की वजह से सोमवार को बैंक में ताला लटका रहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:59 PM (IST)
चंदवारा बीओआई 48 घंटे के लिए सील
चंदवारा बीओआई 48 घंटे के लिए सील

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पूरे कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण से कई लोग संक्रमित गत तीन सप्ताह में मिले हैं इस वजह से बैंक, सरकारी कार्यालय तथा कई प्रतिष्ठानों को लंबी अवधि के लिए बंद कर दिया गया है। ताजा उदाहरण भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा मुख्य शाखा में तीन पॉजिटिव मरीज पाए जाने की वजह से सोमवार को बैंक में ताला लटका रहा। बैंक ऑफ इंडिया मनमोहना शाखा में एक पाजिटिव मामला आने के बाद सोमवार से बैंक शाखा बंद रही। इस शाखा के सात कर्मी क्वारंटाइन पर हैं। एलडीएम विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बीओआई मनमोहना शाखा अगले कई दिनों तक बंद रह सकती है। वहीं चंदवारा बीओआई शाखा में एक गार्ड के पॉजिटिव पाए जाने के कारण अगले 48 घंटे के लिए सेनिटाइज कर बंद कर दिया गया है, जबकि झुमरीतिलैया की सेन्ट्रल बैंक की शाखा पिछले पंद्रह दिनों से बंद है और यहां शाखा के बाहर लगे एटीएम में भी ताला लटका हुआ है। बैंकों में काम प्रभावित होने से माह के पहले सप्ताह में सबसे अधिक परेशानी पेंशन धारी के अलावा सभी ग्राहकों को उठानी पड़ रही है। बताते चलें कि झुमरीतिलैया में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी दो कर्मी पाजिटिव पाए गए थे जिस कारण लगातार बाइस दिनों शाखा बंद रही थी। इधर झुमरीतिलैया शहर में मुख्य मार्ग, गली मुहल्ले में 56 पा•ाटिव मामले होने की वजह से इलाके को सील किया गया है,उससे सबसे अधिक परेशानी कई इलाकों में दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने कहा कि 56 इलाके तीन अगस्त तक सील हैं जबकि 36 सील इलाके को खोला गया है जिसमें सोमवार को चार इलाके खोले गए हैं।

chat bot
आपका साथी