माकपा ने की जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की ऑनलाइन बैठक सुरेन्द्र राम की अध्यक्षता में रविवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:41 PM (IST)
माकपा ने की जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग
माकपा ने की जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की ऑनलाइन बैठक सुरेन्द्र राम की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि देश मे कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है और साढ़े आठ लाख पार कर चूका है। इस रोकने में केन्द्र की भाजपानीत मोदी सरकार विफल साबित हो रही है। झारखंड मे भी यह तेजी से बढ़ रहा है। सीमित संसाधन में हेमन्त सोरेन सरकार ईमानदारी से कोरोना से जंग लड़ रहा है। कोडरमा जिला मे भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ना चिताजनक है, जरूरत पड़े तो जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण लॉक डाउन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का फायदा उठाकर केन्द्र सरकार देश की सार्वजनिक सम्पत्ति को बेच रही है। डीजल पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ने से महंगाई चरम पर है और इसे रोकने मे मोदी सरकार रूचि नहीं ले रही है। आम जनता दोहरी मार झेल रही है। बैठक मे जन समस्याओं को लेकर 23 जुलाई को किसान मजदूरों का देशव्यापी आंदोलन को सफल करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखत हुए जिला मे संपूर्ण लॉक डाउन की मांग किया गया. ऑनलाइन बैठक मे असीम कुमार, महेन्द्र तुरी, परमेश्वर यादव, मो0 गयासुद्दीन, भीखारी राम, मुकेश कुमार यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी