घर-घर में बाबा थारी ज्योत.. पर झूमे लोग

मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि झुमरीतिलैया के पुराना रेलवे फाटक के समीप मंच कार्यालय में ग्यारस को लेकर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया। अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:56 PM (IST)
घर-घर में बाबा थारी ज्योत.. पर झूमे लोग
घर-घर में बाबा थारी ज्योत.. पर झूमे लोग

झुमरीतिलैया (कोडरमा): मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की रात्रि झुमरीतिलैया के पुराना रेलवे फाटक के समीप मंच कार्यालय में ग्यारस को लेकर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया। अखंड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर की धार्मिक संगठन श्री राणी सती भक्त समिति एवं श्याम मित्र मंडल के अलावा भजन गायक नवीन पांडेय, रवि दाहिमा आदि ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। भजन गायक नवीन पांड्या ने सोने की धरती जहां चांदी का आसमान.., रवि दाहिमा ने घर-घर में बाबा थारी ज्योत चाहिए.., रेकचंद जैन ने ऐसा दरबार कहां याद करेगी दुनियां.., धीरेंद्रनाथ मिश्रा ने सावरे की महफिल को सावरा सजाता है.., मनोज लड्ढा ने देना है तो दीजिए जनम-जनम का साथ.. भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। वहीं मंच के अध्यक्ष रीतेश दुग्गड़, सचिव संजय ठोल्या, डॉ. मनोज भदानी, पंकज केसरी ने बाबा भोले शंकर, माता दुर्गा, वीर हनुमान पर आधारित भोजपुरी, राजस्थानी भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंच के संयोजक अर्जुन संघई, अर¨वद चौधरी, मुरली मोदी, हिमांशु केडिया, अजय शर्मा, शैलेश दारूका, विपुल चौधरी, मोहित संघई, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत सोनी, प्रदीप हिसारिया, संदीप हिसारिया, मुकेश सुरेका, ¨चटू अग्रवाल, राकेश भोजनवाला, चंद्रशेखर जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, डॉ. राजीवकांत पांडेय, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष कृतिका मोदी, सचिव प्रीति केडिया, नीतू चौधरी, आशा बजाज, मीनू खेतान, मीनी हिसारिया, शीतल भोजनवाला, चंद्राणि सरकार, चंदा दुग्गड़, शिल्पा ठोल्या, अंजना केडिया, रश्मी लड्ढा, सारिका केडिया, नीतू अग्रवाल, नीशा अग्रवाल, श्यामसुंदर ¨सघानियां, कैलाश चौधरी, गोपीकृष्ण अग्रवाल, दीपक दारूका, अनूप कंदोई, विमल पचीसिया, रमेश कंदोई, संतोष लड्ढा, मनोज चौधरी, रामप्रवेश पांडेय, संजय खेमानी, प्रवीण पटेल, नवीन जैन आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन श्याम वंदना के साथ हुई।

chat bot
आपका साथी