सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा खेलकूद में बना सर्वश्रेष्ठ

विद्या विकास समिति, झारखण्ड़ द्वारा आयोजित 31वां प्रांतीय खेलकुद शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को गुमो गुमो स्थित झुमरियाटांड में हुआ। आज के खेल में कबड्डी बहनों मे प्रथम कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर रहा। रिले दौड़ भैया में प्रथम-लोहरदगा, द्वितीय-कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, जबकी रिले दौड़ बहनों में प्रथम-सिनीडीह, द्वितीय-राजकमल धनबाद, तृतीय-कुम्हारटोली हजारीबाग रहा । ऊंची कूद भैया में प्रथम अभिआर्यन एक्का लोहरदगा, द्वितीय रोहित लातेहार, तृतीय मनमोहन उरांव गुमला रहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:21 PM (IST)
सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा खेलकूद में बना सर्वश्रेष्ठ
सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा खेलकूद में बना सर्वश्रेष्ठ

झुमरीतिलैया (कोडरमा): विद्या विकास समिति, झारखण्ड़ द्वारा आयोजित 31वां प्रांतीय खेलकूद शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को गुमो स्थित झुमरियाटांड में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का सम्मान मिला। आज के खेल में कबड्डी में बहनों मे प्रथम कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, झुमरीतिलैया रहा। रिले दौड़ भैया में प्रथम-लोहरदगा, द्वितीय-कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, जबकि रिले दौड़ बहनों में प्रथम-सिनीडीह, द्वितीय-राजकमल धनबाद, तृतीय-कुम्हारटोली हजारीबाग रहा। बालकों के ऊंची कूद में प्रथम अभिआर्यन एक्का लोहरदगा, द्वितीय रोहित लातेहार, तृतीय मनमोहन उरांव गुमला रहे। जबकि बालिकाओं के ऊंची कूद में प्रथम अनुष्का सिनीडीह, द्वितीय डोली कुम्हारटोली हजारीबाग, तृतीय सुरखा बोदरा चाईबासा रहीं। बालिकाओं के 200 मीटर दौड़ में प्रथम मौसमी कुमारी लोहरदगा, द्वितीय.पायल कुमारी भूलीनगर, तृतीय पुनिता रजरप्पा, जबकि बालकों में प्रथम रोहित उरांव लातेहार, द्वितीय प्रकाश कुमार डकरा, तृतीय.विनीत उरांव सिसई रही। वहीं बालकों के 400 मीटर दौड़ में प्रथम शिवराज कुमार भामाशाह बरही, द्वितीय हेमंत लोहरदगा, तृतीय अमर राजकमल धनबाद, बालिकाओं में प्रथम रिया बागबेडा, द्वितीय सम्भती राजकमल धनबाद, तृतीय ज्वाला लोहरदगा रहीं । पूरे खेल में बालकों में प्रथम अभिनव आर्यन रहा जबकि बालिकाओं में प्रथम खुशी मूर्मु रही। खेलकूद में कुल 34 विद्यालय के कुल 450 भैया.बहनों ने भाग लिया जिसमें भैया में प्रथम लोहरदगा, द्वितीय डकरा व तृतीय लातेहार रहा। जबकी बहनों में प्रथम-सिनीडीह, द्वितीय-लातेहार, तृतीय-कुम्हारटोली रहा। वहीं ओवरऑल भैया तथा बहन दोनों मिलाकर सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा को दिया गया। विजेता भैया-बहनों को मेडल तथा प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नन्दन थे वे सर्वप्रथम विजेता भैया.बहनों को बधाई दिये तथा कहा कि खेल से हमारा शारीरिक के साथ.साथ बौद्धिक तथा मानसिक भी विकास होता है। उन्होने कहा की विद्या भारती पढाई के साथ.साथ बच्चों का सर्वांगिण विकास भी करता है। अगला 32वां प्रांतीय खेलकूद समारोह आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदलुम रांची मे होगा इसकी भी घोषणा की गई। अंत मे समापन की घोषणा कार्यक्रम के संयोजक नारायण ¨सह के द्वारा किया गया जबकि आभार ज्ञापन ओंकार प्रसाद सिन्हां, संभाग निरीक्षक विद्या विकास समिति के द्वारा किया गया । इस मौके पर विद्या विकास समिति के क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख मोतीलाल अग्रवाल, संभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, गोपेष कुमार घोष, ओमप्रकाष सिन्हां, रामावतार साहु, जयकिषोर कुमार, अमरकांत झा, सुरेष मंडल, विवेक नयन पाण्डेय, प्रांतीय खेलखूद प्रमुख मदन मोहन राय कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के सचिव नितेष चंद्रवंषी, प्रधानाचार्य मृत्युंजय सहाय आचार्य राजकुमार पंडित, प्रदीप कुमार, मनोज ¨सह, संतोष झा, शैलेष कुमार, रामानुज पाण्डेय, नीरज कुमार ¨सह, चन्द्रशेखर कुमार, उमा शंकर कुमार, ¨टकू कुमार, संजय महतों, संजय कुमार, अजय झा, ¨टकु कुमार, श्वेता श्रीवास्तव रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी