सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

आरपीएफ के स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को कोडरमा स्टेशन के रिटाय¨रग रूम में सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुरक्षा सम्मेलन में वैध कुली, सफाईकर्मी एवं ऑटो रिक्शा चालक उपस्थित हुए। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विजय शंकर ने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए इनके सहयोग की भी नकारा नहीं जा सकता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:23 PM (IST)
सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन
सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): आरपीएफ के स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को कोडरमा स्टेशन के रिटाय¨रग रूम में सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुरक्षा सम्मेलन में वैध कुली, सफाईकर्मी एवं ऑटो रिक्शा चालक उपस्थित हुए। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विजय शंकर ने  कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए इनके सहयोग की भी नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी ट्रेनों एवं प्लेटफार्म पर अभियान चलाते हैं और वहीं वैध कुली भी सामानों को ट्रेन में चढ़ाने व उतारने काम भी करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी एवं कुली सतर्कता के साथ कार्य करें और लावारिस वस्तु या अपपरिचित व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ को उपलब्ध कराएं। उन्होंने ट्रेन के यात्रियों एवं प्लेटफार्म पर सफर करने वाले लोगों से भी अपील की किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है या कोई समस्या हो तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना दें इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संआनि शिव शंकर ¨सह, मनोज कुमार, प्रधान आरक्षी विजय यादव, बीएन यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी