श्रमिक हड़ताल का रहा मिलाजुला असर

झुमरीतिलैया (कोडरमा) विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गुरुवार को आयोि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:35 PM (IST)
श्रमिक हड़ताल का रहा मिलाजुला असर
श्रमिक हड़ताल का रहा मिलाजुला असर

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर गुरुवार को आयोजित भारत बंद का कोडरमा जिला में मिलाजुला असर रहा। जहां एक ओर व्यापारिक प्रतिष्ठानें खुली रहीं, वहीं ट्रेन एवं वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह सुचारू रूप से होता रहा। केंद्रीय औद्योगिक के तहत हड़ताल का असर बैंक, आयकर कार्यालय , एलआइसी , पोस्ट ऑफिस , दूरसंचार कार्यालय के अलावा राज्य सरकार के कार्यालयों पर असर देखने को मिला । एसबीआइ एवं निजी बैंकों की शाखाएं आम दिनों की तरह खुली रहीं। इसके अलावा बीओआइ, बैंक ऑफ बड़ौदा , यूनियन बैंक , यूनाइटेड बैंक सहित जिले के कई शाखाओं में हड़ताल की वजह से ताले लटके रहे। एक अनुमान के अनुसार बैंकों में हड़ताल होने की वजह से लगभग 80 करोड़ के लेनदेन भी प्रभावित हुए। इसके अलावा दूरसंचार कार्यालय , आयकर कार्यालय, एलआइसी और डाकघर में भी इसका प्रभाव देखा गया। हड़ताल में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन तथा राज्य स्तर श्रमिक संगठन के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भी इस हड़ताल में शामिल हुए। वहीं राजनीतिक दल ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। बैंक और एलआइसी के शटर गिरे रहे। अलग-अलग शाखाओं के समक्ष कर्मी एकजुट हुए गेट के बाहर खड़े होकर धरना प्रदर्शन भी किया। बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया ने 7 सूत्री मांगों के समर्थन में बैंक बंद रखा। एसोसिएशन के जिला कमेटी के सदस्य शिव शंकर वर्णवाल ने बताया कि कुछ निजी बैंकों को भी बंद कराया गया।

डाकघरों में लटके रहे ताले, किया गया प्रदर्शन

आल इंडिया पोस्ट आफिस एसोसिएशन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कोडरमा जिला में व्यापक असर देखने को मिला। जिले के 9 सबपोस्ट आफिस के अलावा 91 ब्रांच आफिस में ताले लटके रहे। झुमरी तिलैया डाकघर के समक्ष डाक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रजिस्ट्री , जमा निकासी के अलावा पासपोर्ट सेवा , आधार सेवा आदि का कार्य भी प्रभावित हुआ। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद प्रसाद यादव ने कहां की हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रहा। राज्य भर के 700 पोस्ट ऑफिस और लगभग 2 हजार ब्रांच पोस्ट ऑफिस में कार्य प्रभावित रहा । और इससे 50 करोड का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है । इधर धरना प्रदर्शन में वरुण कुमार , बाबूलाल रविदास , सौरभ कुमार, गोपाल कुमार लहरी , सुनील कुमार गोस्वामी शशि भूषण ठाकुर, दीपक कुमार , रोशन कुमार ,तुलसी चौधरी ,नितेश कुमार आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी