केश कलाकार संघ ने डीसी को डीसी सौंपा ज्ञापन

केश कलाकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में मिला और ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में लॉकडाउन में लगभग सवा दो माह और अब अनलॉक डाउन में 31 जुन तक सैलून बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जिले के लगभग 300 केश कलाकार के बीच आर्थिक स्थिति के साथ-साथ राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:23 AM (IST)
केश कलाकार संघ ने डीसी को डीसी सौंपा ज्ञापन
केश कलाकार संघ ने डीसी को डीसी सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): केश कलाकार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में मिला और ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में लॉकडाउन में लगभग सवा दो माह और अब अनलॉक-1 में 30 जून तक सैलून बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जिले के लगभग 300 केश कलाकार के बीच आर्थिक स्थिति के साथ-साथ राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्रशासन को पहल करने की जरूरत है। उपायुक्त ने इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आर्थिक समस्या को देखते हुए 300 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इस संघ ने इस पहल पर जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता एवं डीसी रमेश घोपल के प्रति आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी