महंगाई भत्ता पर लगी रोक के खिलाफ प्रदर्शन

अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ व झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर जिला कर्मचारी महासंघ के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व मास्क पहनकर अखिल भारतीय विरोध दिवस के तहत कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता व जिला मंत्री शशि कुमार पांडेय के संचालन में महंगाई भत्ता पर लगी रोक के खिलाफ जिला महासंघ भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 AM (IST)
महंगाई भत्ता पर लगी रोक के खिलाफ प्रदर्शन
महंगाई भत्ता पर लगी रोक के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ व झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर जिला कर्मचारी महासंघ के द्वारा गुरुवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए व मास्क पहनकर अखिल भारतीय विरोध दिवस के तहत कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता व जिला मंत्री शशि कुमार पांडेय के संचालन में महंगाई भत्ता पर लगी रोक के खिलाफ जिला महासंघ भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महंगाई भत्ता पर लगी रोक हटाने, श्रम कानून मे किये गये श्रमिक विरोधी संशोधन को वापस लेने, वेतन भत्ता काटने व अर्जित अवकाश के नगदीकरण पर रोक हटाने, सरकारी विभागों में अघोषित नियुक्ति प्रतिबंध को हटाने, सभी कर्मचारियों को बीमा का लाभ देने, कोविड -19 महामारी के खिलाफ काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग संबन्धी नारे लगाते हुए तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी, महासंघ के उपाध्यक्ष गिरधारी प्रसाद, अरविद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, इन्द्रदेव यादव, विवेकानन्द शर्मा, सुनील कुमार पण्डित, रंधीर प्रसाद, उत्तम कुमार ओझा, अनीता देवी, ज्योति देवी, संजना कुमारी, गौरी देवी, मुन्नि देवी, शशि देवी, मीना देवी, संध्या देवी, अनीता देवी, संतोष गोस्वामी, रंजीत कुमार, रविश रंजन, रामबली राम आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी