अभाविप का फेसबुक लाइव कार्यक्रम सुर संगम शुरू

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला इकाई कोडरमा के तत्त्ववन्धन में फेसबुक लाइव कार्यक्रम की शुभरम्भ सोमवार से किया गया। लाइव कार्यक्रम की शुरुआत सुर संगम संगीत कार्यक्रम के साथ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:01 PM (IST)
अभाविप का फेसबुक लाइव कार्यक्रम सुर संगम शुरू
अभाविप का फेसबुक लाइव कार्यक्रम सुर संगम शुरू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई कोडरमा के तत्वावधान में फेसबुक लाइव कार्यक्रम की शुभारम्भ सोमवार से किया गया। लाइव कार्यक्रम की शुरुआत सुर संगम संगीत कार्यक्रम के साथ की गई। सुर संगम संगीत कार्यक्रम में जिले के सुप्रसिद्ध गायक दीपक सिंह ने अपने मधुर स्वरों से झुमाया। दीपक सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना आवो आंगना पधारो श्री गणेश जी मोरे काज सवारों गणेश जी.. भक्ति गीत ओ भोले..नाचे कावरिया शिव के नगरिया..प्रस्तुत किया। वहीं कोरोना जागरूकता गीत घर पर रहकर कोरोना से लड़ना है..देश भक्ति गीत धरती सुनहरी, अम्बर नीला हर मौसम रंगीला.., संदेश आते हैं.., फिल्मी गीत जिदगी की रहो में... जैसे एक से एक गीत की प्रस्तुति दी। फेसबुक लाइव कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी जितेन्द्र भूषण सिन्हा, आशीष कुमार,संदीप कुमार पाण्डेय, मुन्ना कुमार,विकास कुमार यादव, शंकर साव, शिवनारायण ठाकुर, सुन्नी कुमार गुप्ता, सुमित सिंह, अरविद पासवान, देवेन्द्र भारती, आशुतोष सिन्हा, सुनील रजक, लखन सिंह, रितेश माधव, सुजीत नायक, शंकर यादव, जुगेश कुमार, चंदन कुमार, अरुण भारती, वीरेंद्र कराटे, रूपेश कुमार सहित कोडरमा जिला के सभी वर्तमान एवं पूर्व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोडरमा जिला के अलावा अन्य जिला के लोग भी आनंद लिए। कार्यक्रम प्रभारियों ने फोन के माध्यम से बताया कि इस फेसबुक कार्यक्रम के माध्यम से कई विद्वान लेक्चर सीरीज के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति, कोरोना से संबंधित विषय जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे और विद्यार्थियों के लिए कोचिग क्लास की भी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी