कृषि को बढ़ावा देगी कृषि विकास समिति

कृषि विकास समिति गुमो की एक बैठक रविवार को झुमरिया टांड़ मैदान के निकट स्थित बरगद पेड़ के नीचे हुई। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन पंडित जबकि संचालन भरत लाल पांडेय ने किया। बैठक में कहा गया कि मोहल्ले में जिनके पास पशु हैं उनमें से 70 लोगों का सर्वे किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:53 PM (IST)
कृषि को बढ़ावा देगी कृषि विकास समिति
कृषि को बढ़ावा देगी कृषि विकास समिति

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कृषि विकास समिति गुमो की एक बैठक रविवार को झुमरिया टांड़ मैदान के निकट स्थित बरगद पेड़ के नीचे हुई। बैठक की अध्यक्षता अर्जुन पंडित, जबकि संचालन भरत लाल पांडेय ने किया। बैठक में कहा गया कि मोहल्ले में जिनके पास पशु हैं उनमें से 70 लोगों का सर्वे किया गया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर अपने पशुओं की व्यवस्था वह कैसे करेंगे इसकी सूचना समिति को देने के लिए कहा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया के अब कृषि कार्य प्रारंभ होने का समय आ गया है। ऐसे में गांव के जो पशु हैं वह खेती को नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए पशु धारकों को अपने पशुओं का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें 15 दिनों के अंदर सूचना देने को कहा गया है। अगर वह सूचना नहीं देते या अपने पशुओं को खुला छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कृषि विकास समिति झुमरीतिलैया नगर परिषद को उनकी सूची उपलब्ध कराएगी। इसके बाद भी यदि वह अपने पशुओं को नियंत्रित नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कृषि विकास समिति तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएगी। बैठक का संचालन करते हुए भरत लाल पांडेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कृषि का महत्व पता चल गया है। इसलिए गांव में लोगों को सामूहिक खेती के लिए प्रेरित करना और हरित क्रांति को एक नया रूप देना समिति की प्राथमिकता होगी। बैठक में भीखी पंडित, रवि पंडित, उमाकांत पांडेय, दीपक पांडेय, अखिलेश पांडेय, जेपी पांडेय, एमआर पांडेय, पंचम पांडेय, भरत लाल पांडेय, प्रशांत पांडेय, पवन पांडेय, विवेक पांडेय, अनुज पांडेय, रतनलाल पांडेय, रोशन सिंह, मिथिलेश पांडेय, संजय कुमार, रोहित पंडित, रतन राम और विजय राम आदि थे।

chat bot
आपका साथी