दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार..

19 से 21 जनवरी तक जिले के विभिन्न बूथों पर एवं घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इधर शनिवार को तीनदिवसीय कार्यक्रम को लेकर कोडरमा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें इंदरवा मध्य विद्यालय एवं सीता सुखानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा एएनएम सहिया कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:51 PM (IST)
दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार..
दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार..

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): 19 से 21 जनवरी तक जिले के विभिन्न बूथों पर एवं घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियोरोधी खुराक पिलाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इधर, शनिवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कोडरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें इंदरवा मध्य विद्यालय एवं सीता सुखानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा एएनएम, सहिया, कार्यालय के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ब्लॉक रोड, झंडा चौक, कोडरमा रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते हुए पुन: ब्लॉक मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल बच्चे व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 'दो बूंद दवा, पोलियो हवा','दो बूंद हर बार, पोलियो में जीत रहे बरकरार, 'दो बूंद की शक्ति, पोलियो से मुक्ति' आदि नारे लगाए जा रहे थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय पल्सपोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनीता कुमारी, उपप्रमुख वृजनंदन यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। बताया कि रविवार को बूथों के अलावा नौ चलंत बूथों पर बच्चों को पोलिया की खुराक दी जाएगी। इसमें कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3, सरकारी बस स्टैंड, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक, रोटरी क्लब, झंडा चौक शामिल है। जागरूकता रैली में बीपीएम मो. सलाउद्दीन, रूपेश कुमार सिन्हा, मिथिलेश कुमार, रंजय कुमार, सुनील कुमार, सुमित्रा देवी, शिक्षक राकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव समेत एएनएम व सहिया शामिल थीं। बनाए गए 907 बूथ

जिले के 907 बूथों एवं घर-घर जाकर एक लाख 53 हजार 970 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी। इसके लिए जिले में 16 चलंत बूथ भी बनाए गए हैं, जिसमें सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके शामिल हैं। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला समन्वयक अक्षय कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 106 सुपरवाइजर, 1814 कर्मी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक सुबह 8 से संध्या 4 बजे तक दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी