आठवीं में 74 केंद्रों पर 13182 व नवमी में 18 केंद्रों पर 11554 छात्र देंगे परीक्षा

झारखंड अकादमी काउंसिल की ओर से आठवीं एवं नवमी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दोनों ही परीक्षाएं ओएमआर सीट पर ली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:46 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:46 PM (IST)
आठवीं में 74 केंद्रों पर 13182 व नवमी में 18 केंद्रों पर 11554 छात्र देंगे परीक्षा
आठवीं में 74 केंद्रों पर 13182 व नवमी में 18 केंद्रों पर 11554 छात्र देंगे परीक्षा

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड अकादमी काउंसिल की ओर से आठवीं एवं नवमी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। दोनों ही परीक्षाएं ओएमआर सीट पर ली जाएगी। आठवीं की परीक्षा के लिए जिले में 74 केंद्रों पर 13182 परीक्षार्थी एवं नवमी के लिए 18 केंद्रों पर 11553 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इधर, परीक्षा को लेकर शनिवार को डीईओ शिवनारायण साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में डीईओ शाह ने बताया कि नवमी की परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर ली जाएगी जहां 10वीं की परीक्षा आयोजित होती है। छात्र-छात्राएं उन्हीं सेंटरों पर परीक्षा देंगे, जबकि आठवीं के लिए सभी प्रखंडों में कलस्टर के अनुसार परीक्षा ली जाएगी। आठवीं व नवमी की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड इंटरनेट के जरिए जारी कर दिया गया है। इधर, डीईओ ने बताया कि कोडरमा जिले के कोडरमा, मरकच्चो, जयनगर, सतगावां, चंदवारा डोमचांच के बीआरसी भवन में ब्रजगृह बनाए गये हैं जहां बीईईओ नोडल ऑफिसर के रूप में कार्य करेंगे। नवमी की परीक्षा के लिए सभी बीईईओ को रविवार को ओएमआर सीट कोडरमा स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय ले जाने का निर्देश दिया गया है। 21 एवं 22 को आयोजित होनेवाली नवमी की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। वहीं आठवीं की परीक्षा 24 जनवरी को 11 से 2 बजे तक आयोजित होगी। बैठक में डीएसई नवल प्रसाद, कोडरमा बीईईओ चंडीचरण राय, मरकच्चो के सहदेव महतो, जयनगर के एसके दांगी, दिनेश कुमार, समेत सभी प्रखंडों के बीपीओ व विभिन्न विद्यालयों के केंद्राधीक्षण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी