सर्द हुआ मौसम, गर्म वस्त्रों की बिक्री बढ़ी

पूरे अभ्रकांचल क्षेत्र में रफ्ता-रफ्ता ठंड बढ़ती जा रही है। रविवार को सुबह से अपराह्न 3 बजे तक हुई बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। शहर में व्यवसायी गतिविधियां भी ठप रही। सब्जी बाजार से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों में ग्राहक कम पहुंचे। रविवार को बैंकों सरकारी कार्यालयों न्यायालयों स्कूल-कॉलेज बंद रहने की वजह से कई लोग घरों में दुबके रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:18 AM (IST)
सर्द हुआ मौसम, गर्म वस्त्रों की बिक्री बढ़ी
सर्द हुआ मौसम, गर्म वस्त्रों की बिक्री बढ़ी

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): पूरे अभ्रकांचल क्षेत्र में रफ्ता-रफ्ता ठंड बढ़ता जा रहा है। रविवार को सुबह से अपराह्न 3 बजे तक हुई बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। शहर में व्यवसायी गतिविधियां भी ठप रही। सब्जी बाजार से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों में ग्राहक कम पहुंचे। रविवार को बैंकों, सरकारी कार्यालयों, न्यायालयों, स्कूल-कॉलेज बंद रहने की वजह से कई लोग घरों में दुबके रहे। इधर, केडीसीए के द्वारा आयोजित होनेवाला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थगित कर दिया गया। मैच की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी और समिति के पदाधिकारी व सदस्य के अलावा खिलाड़ी पहुंचे थे, लेकिन दिन 11.30 बजे तक बारिश नहीं रुकने के बाद मैच को स्थगित किया गया। इधर, सुबह से सर्द हवाओं के साथ ही कनकनी बढ़ गई है। आने वाले सप्ताह में रात के तापमान में और गिरावट होगी। वर्तमान में 13 से 14 डिग्री तापमान रात में हो रहा है। वहीं हवा की गतिसीमा 3 से 4 किलोमीटर की रफ्तार से रही। मौसम के सर्द मिजाज से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है। ठंड के कारण दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं और धूप खिलने की वजह से धूप का भी आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इधर, शहर के कपड़ा दुकानों में भी गर्म वस्त्र, स्वेटर, शॉल, मफलर, टोपी आदि की बिक्री बढ़ गई है। झुमरीतिलैया मुख्य डाकघर के समीप तिब्बती महिला के द्वारा गर्म वस्त्रों की बिक्री की जा रही है। शाम में कई स्थलों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने में लगे रहते हैं। जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच, मरकच्चो, सतगावां, जयनगर, चंदवारा के इलाकों में जिला प्रशासन के द्वारा कंबलों का वितरण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। ठंड को देखते हुए निजी एवं सरकारी विद्यालय का पठन-पाठन का समय दिन 9 से अपराह्न 3 बजे तक हो गया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत से आनेवाली राजधानी समेत कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को भी दो से छह घंटे तक विलंब से कोडरमा जंक्शन पहुंची। बारिश की वजह से ट्रेन में चढ़ने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी