चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जाम से मिली निजात

झुमरीतिलैया नगर पर्षद के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के झंडा चौक स्टेशन रोड डॉक्टर गली हटिया रोड समेत अन्य इलाकों में फुटपाथ पर लगाने वाले दुकानों सब्जी विक्रेताओं एवं ठेला को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेला चालक नगर पर्षद प्रशासन एवं तिलैया पुलिस को देखकर इधर-उधर गली में भागने लगे। प्रशासनिक एवं प्रशासन एवं पुलिस के जाने के बाद पुन ठेला अपने स्थलों पर लगा दिये। मालूम हो कि स्टेशन रोड से लेकर ब्लॉक रोड मुहाने तक नोवेंडिग जोन घोषित किया गया है लेकिन एक-दो दिनों के अभियान के बाद पुन दुकानें अपने स्थलों पर लगने लगती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:36 PM (IST)
चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जाम से मिली निजात
चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, जाम से मिली निजात

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया नगर पर्षद के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के झंडा चौक, स्टेशन रोड, डॉक्टर गली, हटिया रोड समेत अन्य इलाकों में फुटपाथ पर लगाने वाले दुकानों, सब्जी विक्रेताओं एवं ठेला को हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान ठेला चालक नगर पर्षद प्रशासन एवं तिलैया पुलिस को देखकर इधर-उधर गली में भागने लगे। प्रशासनिक एवं प्रशासन एवं पुलिस के जाने के बाद पुन: ठेला अपने स्थलों पर लगा दिये। मालूम हो कि स्टेशन रोड से लेकर ब्लॉक रोड मुहाने तक नोवेंडिग जोन घोषित किया गया है, लेकिन एक-दो दिनों के अभियान के बाद पुन: दुकानें अपने स्थलों पर लगने लगती है। सड़कों से दुकान हटाने से कुछ देर एवं घंटों के लिए सड़क साफ-सुथरी एवं जाममुक्त नजर आ रहा है। नगर पर्षद एवं जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी स्थल नहीं मिलने की वजह से पुन: व सड़कों के किनारे सामग्री बेचते हैं। वहीं मुख्यमार्ग पर पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं होने से शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अभियान का नेतृत्व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और सामग्रियों को भी जब्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी