कोडरमा स्टेशन को सजाने-संवारने का कार्य शुरू

कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत गया-धनबाद रेल मंडल का 22 नवंबर को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन को दूल्हन की तरह सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशन के छह प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी एवं रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई रंग-रोगन के साथ टाइल्स व शेड को बदलने का कार्य किया जा रहा है। युद्धस्तर पर कर्मी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में पेयजल की गंभीर समस्या है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
कोडरमा स्टेशन को सजाने-संवारने का कार्य शुरू
कोडरमा स्टेशन को सजाने-संवारने का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा रेलवे स्टेशन समेत गया-धनबाद रेल मंडल का 22 नवंबर को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे को लेकर कोडरमा रेलवे स्टेशन को दूल्हन की तरह सजाने-संवारने का कार्य शुरू हो गया है। स्टेशन के छह प्लेटफॉर्म के अलावा बाहरी एवं रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई, रंग-रोगन के साथ टाइल्स व शेड को बदलने का कार्य किया जा रहा है। युद्धस्तर पर कर्मी इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। कोडरमा रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में पेयजल की गंभीर समस्या है। ऐसे में बुधवार को कोडरमा रेलवे प्लेटफॉर्म चार अतिरिक्त बोरिग कराने का कार्य किया गया। स्टेशन परिसर में डीवीसी तिलैया डैम से स्टेशन एवं कॉलोनी में अलग से पाइप लाइन बिछाकर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था के लिए रेल प्रशासन ने 16 करोड़ की राशि भी उपलब्ध कराई है, लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिलने की वजह से यह कार्य लगभग छह माह से रुका हुआ है।महाप्रबंधक के आगमन को लेकर कोडरमा के लोगों को कई उम्मीदें हैं। खासकर कोडरमा से मधुपुर तक चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन चलाने, काली मंदिर के साइड में पूछताक्ष कार्यालय के समीप बुजुर्गाें व महिलाओं के लिए जेनरल काउंटर की व्यवस्था करने, पुराने सीढ़ी जो 4 नंबर प्लेटफॉर्म तक चालू है उसे विस्तार देते हुए 6 नंबर प्लेटफॉर्म से बाहर तक जोड़ने समेत अन्य उम्मीदें शामिल हैं। इधर, शुक्रवार को यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर हाजीपुर के मुख्य चल स्टॉक इंजीनियर एके सामल, धनबाद के एडीआरएम आशीष कुमार के अलावा कई रेल अधिकारी कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के कोडरमा आगमन को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी