463 दिनों के बाद टाटा अमृतसर उतरी पटरी पर

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जैसे-जैसे कमजोर पड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:32 PM (IST)
463 दिनों के बाद टाटा अमृतसर उतरी पटरी पर
463 दिनों के बाद टाटा अमृतसर उतरी पटरी पर

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया, (कोडरमा): कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जैसे-जैसे कमजोर पड़ रही है, यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रवासी मजदूर एक बार फिर से अपने काम पर लौटने लगे हैं। सोमवार की संध्या कोडरमा के अलावा हजारीबाग, गिरिडीह तथा बिहार के नवादा के दर्जनों प्रवासी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे। पूछे जाने पर बताया कि कंपनियों के द्वारा ही टिकट भेजा गया है और काम पर नहीं लौटे तो परिवार का पेट कौन पालेगा.? वहीं दूसरी ओर कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 08103 टाटा अमृतसर स्पेशल का परिचालन 463 दिनों के बाद मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन 59 यात्री लखनऊ, लुधियाना, अमृतसर, अम्बाला सहित अन्य स्टेशनों के लिए ट्रेन में सवार हुए। इसमें एसी थर्ड में 6, स्लीपर में 28, जेनरल में 35 यात्री सवार हुए। उक्त ट्रेन का 28 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को इसका परिचालन होगा। यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि 08104 अमृतसर टाटा स्पेशल का परिचालन 23 जून से 30 जून तक प्रत्येक गुरूवार और शुक्रवार को होगा। रेलवे के द्वारा 22 मार्च 2020 से कोविड 19 के वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इधर रेलवे नई दिल्ली हावडा ग्रैंड कोड सेक्सन सहित रेलवे ने 660 ट्रेनों को परिचालन का मंजूरी दी है, जिन्हें अस्थायी रूप से स्थागित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरे देश के विभिन्न जोन में 1768 मेल एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन होता था। कोविड 19 की दूसरी लहर का प्रकोप कम होते ही 660 ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने का आदेश दिया गया है। इधर धनबाद के रास्ते कोडरमा गया होकर चलने वाली ट्रेने पटरी पर लौटने के बाद यात्रियों को आवागमन के लिए आने जाने में सुविधा हो रही है। झारखण्ड में बसों का परिचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में पैंसेजर ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगी में यात्रियों को आरक्षण करवाकर चलना पड़ रहा है। खासकर मुंबई व दिल्ली जानेवाले ट्रेनों में भीड़ अधिक है। यहां जानेवाले ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लंबी हो रही है।

chat bot
आपका साथी