नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्ती: डीसी

संवाद सहयोगी कोडरमा कोविड संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि पर रोकथाम के लिए प्रशासन स्तर से क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:18 PM (IST)
नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्ती: डीसी
नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्ती: डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोविड संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि पर रोकथाम के लिए प्रशासन स्तर से कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं। नियम तोड़नेवालों के विरूद्ध कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। डोमचांच में रोक के बाद भी यज्ञ का आयोजन मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के विरूद्ध प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। वहीं मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर 200 से ज्यादा लोगों से 80 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इधर, शहर में व्यवस्था बहाल को लेकर डीसी रमेश घोलप, एसडीओ मनीष कुमार, सिविल सर्जन एबी प्रसाद ने शुक्रवार को झुमरीतिलैया ब्लाक मैदान, झंडा चौक स्टेशन का निरीक्षण किया। डीसी ने ब्लाक मैदान में फल एवं सब्जी विक्रेताओं को खुद व परिवार की सुरक्षा के लिए दूरी बनाये रखने एवं मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी। कहा कि लोग पहले खूद की सुरक्षा पर ध्यान दें। स्थिति बेहद चिताजनक हो रही है। साथ नगर प्रशासन को विक्रेताओं के बीच ट्रिपल लेयर मास्क वितरण करने को कहा गया। झंडा चौक व आसपास के इलाकों में किसी भी हाल में भीड़ नहीं होने देने का निर्देश दिया। वहीं रेलवे स्टेशन में बाहर से आने वालों का हर हाल में कोविड जांच करने को कहा गया। इसके लिए तीन शिफ्ट में स्टाप की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि सभी बीडीओ-सीओ को किसी भी धार्मिक व अन्य आयोजन पर रोक लगाने को कहा गया है। बावजूद आदेश के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध आइपीसी की धारा एवं महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कोई भी दूसरों की जान जोखिम में डालकर प्रदर्शन ना करें। पूरे कोविड काल का यह समय सबसे कठिन है। नियम तोड़ने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई के साथ दुकानों को बंद करवाया जाएगा। ::::::::::::समस्या पर कंट्रोल रूम से करें संपर्क:::::::::

कोविड से जुड़े किसी भी समस्या पर लोग जिला कंट्रोल रूम में फोन कर सकते है। जिला कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है। लोग 9508287049 में फोन कर समस्या का निपटारा कर सकते है। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम हर दिन 24 घंटे संचालित रहेगा। वहीं कई अन्य नंबर भी प्रशासन द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा, जहां लोग मेडिकल सुविधा ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी