रोटरी क्लब की अध्यक्ष बनी सुनीता व अजय बने सचिव

झुमरीतिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक बुधवार की रात्रि में हुई। बैठक में रोटरी क्लब की एक वर्षों के कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:42 AM (IST)
रोटरी क्लब की अध्यक्ष बनी सुनीता व अजय बने सचिव
रोटरी क्लब की अध्यक्ष बनी सुनीता व अजय बने सचिव

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक बुधवार रात को हुई। बैठक में रोटरी क्लब की एक वर्षों के कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है। इसके तहत रोटरी बाल विद्यालय, आई अस्पताल, सहेली सेंटर एवं टीकाकरण का कार्य कर रही है। रोटरी के सभी सदस्यों के सहयोग से रोटरी ने एक नयी पहचान दी है। वहीं सचिव अमित कुमार ने कहा कि अगले दो माह में रोटरी क्लब के द्वारा डायलेसिस सेंटर की शुरूआत की जाएगी जिसमें दो बेड में लोगों का इलाज हो सकेगा। इससे कोडरमा के अलावा आसपास के लोगों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हृदय रोग से संबंधित 10 बच्चों का चयन किया गया जिसमें 6 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है और 4 का आनेवाले दिनों में करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर रोटरी क्लब मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। बैठक में बाल विद्यालय के चेयरमैन गोपाल सर्राफ, आई अस्पताल के चेयरमैन सुरेश जैन, सहेली सेंटर की चेयरमैन माला दारूका, टीकाकरण केंद्र के निदेशक धर्मेंद्र कुमार, स्कॉलरशिप के निदेशक प्रदीप हिसारिया ने अपने कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं रोटरी क्लब 3250 के अंतर्गत सत्र 2019-20 के सहायक मंडलाध्यक्ष कुमार पुजारा एवं 2020-21 के लिए संगीता शर्मा को सहायक मंडलाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गई। बैठक में कोडरमा रोटरी क्लब के सत्र 2019-20 के लिए अध्यक्ष-सुनीता पांडेय, एवं सचिव-अजय वर्णवाल का चयन किया गया है। इनका सत्र एक जुलाई 2019 से शुरू होगा। बैठक में राजेंद्र मोदी, कैलाश चौधरी, संजीव अग्रवाल, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी