महिला फुटबॉल टीम रामगढ़ के लिए रवाना

रामगढ़ में चल रहे झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तहत अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला वर्ग) में शामिल होने के लिए कोडरमा जिले से पहली बार महिला की फुटबॉल टीम रविवार को रामगढ़ के लिए रवाना हुई। 15 सदस्य टीम में कप्तान हीरामुनि तिर्की सहित ज्योति कुमारीगीता कुमारी पूनम कुमारी शिल्पी कुमारी निशा कुमारी अर्चना कुमारी प्रियंका कुमारी लक्ष्मी कुमारी निकिता कुमारी रूपा कुमारी मुन्नी कुमारी अन्नू कुमारी काजल कुमारी रौशनी कुमारी शामिल हैं। साथ ही टीम मैनेजर समीर यादव कोच उतरा सिंह सह कोच श्याम सुंदर यादव को बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:30 PM (IST)
महिला फुटबॉल टीम रामगढ़ के लिए रवाना
महिला फुटबॉल टीम रामगढ़ के लिए रवाना

झुमरीतिलैया (कोडरमा) : रामगढ़ में चल रहे झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तहत अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला वर्ग) में शामिल होने के लिए कोडरमा जिले से पहली बार महिला की फुटबॉल टीम रविवार को रामगढ़ के लिए रवाना हुई। 15 सदस्य टीम में कप्तान हीरामुनि तिर्की सहित ज्योति कुमारी,गीता कुमारी, पूनम कुमारी, शिल्पी कुमारी, निशा कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निकिता कुमारी, रूपा कुमारी, मुन्नी कुमारी, अन्नू कुमारी, काजल कुमारी, रौशनी कुमारी शामिल हैं। साथ ही टीम मैनेजर समीर यादव, कोच उतरा सिंह, सह कोच श्याम सुंदर यादव को बनाया गया है। टीम को रवाना करते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा उर्फ बंटी व पुरुष वर्ग के टीम मैनेजर सह पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने कहा कि यह हम सब जिले वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है कि यहां की महिला वर्ग की टीम अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में पहली बार जिले का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि वे शुरू से प्रयासरत थे कि कैसे इस महिला टीम को प्रारूप देकर अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट में भाग दिलाएं और आज इसमें बहुत बड़ा योगदान जिला फुटबाल एसोसिएशन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी जाता है जिन्होंने अपने भरसक प्रयास से इसको मुमकिन बनाया। मौके पर जिला फुटबॉल टीम के कप्तान सोनू कुमार, कांता शर्मा, रोहित कुमार रघु, अरशद खान, हुसैन अली, शशि पांडे, भारत बख्शी, शैलेश कुमार सोलु, राजीव रंजन शुक्ला, धीरज पांडे आदि मौजूद थे। वही टीम को अग्रिम बधाई देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव वासिफ बख्तावर खान ने कहा कि जिस तरह बालक वर्ग के टीम ने जिले के साथ-साथ राज्य में अपनी पहचान बनाई है उसी तरह महिला वर्ग की टीम भी अपने जिले के नाम का डंका बजाएगी। अन्य बधाई देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी राजेश साहू, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण साह,जिला खेल सहायक कुमार सौरभ, कस्तूरबा गांधी विद्यालय जयनगर वार्डन उषा टोपनो, अरविद यादव, सुजीत मेहता, विक्की कुमार राणा, विनोद साहू, राहुल यादव, राजीव कुमार राजू, अरुण यादव, उमेश यादव, आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी