लखन व कुंदन का चयन निशानेबाजी प्रतियोगिता में

निशानेबाजी के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चंदवारा प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:34 PM (IST)
लखन व कुंदन का चयन निशानेबाजी प्रतियोगिता में
लखन व कुंदन का चयन निशानेबाजी प्रतियोगिता में

संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): निशानेबाजी के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चंदवारा प्रखंड के बंदाचक गांव के दो युवा लखन कुमार रजक, पिता सुरेंद्र रजक एवं कुंदन कुमार रजक, पिता उमेश कुमार रजक के चयन से चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत सहित पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। बिहार के बरौनी में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया, एनसीसी 45 बटालियन के कैडेट लखन कुमार रजक तथा कुंदन कुमार रजक ने निशानेबाजी में सफलता हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। उनका चयन मऊ, इंदौर में 24 से 30 सितंबर तक होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ज्ञात हो कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से छह लोगों का चयन हुआ है। जिसमें कोडरमा के चार प्रतिभागियों में कुंदन कुमार रजक तथा लखन कुमार रजक के अलावे अक्षय प्रताप एवं प्रीति कुमारी का नाम शामिल है। सभी कैडेट्स जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया के विद्यार्थी हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं। इन छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख लीलावती देवी, चंदवारा पूर्वी जिप सदस्य महादेव राम, चंदवारा पश्चिमी जिप अमृता देवी, मुखिया धीरज कुमार, बिनोद राम, अज्जू सिंह, लक्ष्मण प्रसाद यादव, राजकुमार यादव, द्वारिका प्रसाद राणा, मिथिलेश रजक आदि ने बधाई दिया है।

chat bot
आपका साथी