डगरनवा ने महथाडीह को 6 विकेट से हराया

तगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र करचैता मोड के समीप राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान सतगावां के द्वारा बुधवार को दो दिवसीय खेल सह विज्ञान मेला 201

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:50 PM (IST)
डगरनवा ने महथाडीह को 6 विकेट से हराया
डगरनवा ने महथाडीह को 6 विकेट से हराया

सतगावां (कोडरमा): सतगावां प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र करचैता मोड के समीप राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान सतगावां के द्वारा बुधवार को दो दिवसीय खेल सह विज्ञान मेला 2018 का आयोजन किया गया। इसमें सतगावां के सुदूरवर्ती पंचायत राजावर, अम्बाबाद, मरकच्चो के डगरनावां के छात्र- छात्राओं ने क्रिकेट, दौड़, गणित दौड़, संगीत, नृत्य, नुक्कड नाटक जैसी स्पर्धाओं में भाग लिया। आयोजन का शुभारंभ बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी सोनी प्रताप ¨सह ने क्रिकेट खेलकर की। पहला मैच सतगावां के अंबाबाद पंचायत के  महथाडीह व मरकच्चो प्रखंड के डगरनावां के बीच खेला गया, जिसमें महथाडीह के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर कुल 73 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए मरकच्चो के डगरनावां के टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। वहीं 400 मीटर की दौड में पिन्टू हेम्ब्रम ने प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय, आकाश कुमार तृतीय,वहीं 200 मीटर दौड़ में ममता कुमारी प्रथम, सारो कुम्भा द्वितीय, माधुरी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया मौके पर उपस्थित बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने खेल प्रतिभा के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम होने से लोगों को अपने अंदर छिपी कला व जलवा निखारने का मौका मिलता है। इसमें सभी स्कूल के बच्चों को खेल के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं जी/22 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट अमरेश कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद आदि कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए हम हरवक्त सहयोग के भावना से लगे हैं और लगे रहेंगे। सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को भी खेलकूद प्रतियोगिता के जरिए आगे बढऩे का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चे भी जागरूक हो सके। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मनोज दांगी ने किया। मौके पर थाना प्रभारी सोनी प्रताप ¨सह, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था के निदेशक परेश कुमार सिन्हा, किशोरी यादव, दुर्गा राय, मुसाफिर राय, सुखदेव भुइयां, उपेंद्र कुमार, उमेश राय, रामवचन यादव, चेतलाल राय, लखन राय, किशोर यादव, रेफरी के रूप में सुरेंद्र पांडेय तथा अंपायर के रूप में सुबोध कुमार के अलावा एएसआई उमेश ¨सह अपने दलबल के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय का पुरस्कार वितरण गुरुवार को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी