अंग्रेजी व देसी शराब तस्करी के मामले में तीन गिरफ्तार
बिहार राज्य के नवादा जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने सतगाव
संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): बिहार राज्य के नवादा जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली पहाड़ के समीप अवैध रूप से अंग्रेजी व देसी शराब तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
बताया जाता है कि सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली होते हुए अवैध रूप से शराब बिहार ले जाने की सूचना बिहार पुलिस व झारखंड पुलिस को थी। उत्पाद विभाग बिहार की टीम भी झारखंड के सतगावां थाना क्षेत्र से बिहार जानेवाली सड़क से गुजरकर बिहार बार्डर जा रही थी। तभी अचानक उत्पाद विभाग की टीम की नजर कुछ लोगों पर पड़ी जिसे धर दबोचा। इनके पास से 4 मोटरसाइकिल (बीआर 01बीएक्स 8761अपाचे, जेएच 11 यू 4803 सुपर स्प्लेंडर,बीआर 27 एल 4141अपाचे,एवं जेएच 01बीजेड 6935 ग्लैमर) के अलावा 3 तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसकी सूचना सतगावां थाना को मिली। सूचना पाकर थाना प्रभारी सुमित साव,एसआइ मुकेश यादव, एम तिग्गा, एएसआइ शिबू मुर्मू अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां बिहार उत्पाद विभाग की टीम ने सीजर लिस्ट तैयार कर 4 मोटरसाइकिल, 3 तस्कर, 750 एमएल का एम्पियर ब्लू, 40 बोतल अंग्रेजी शराब, चैंपियन 300 एमएल का 300 पीस के अलावा एक 3.15 का जिदा कारतूस सतगावां थाना पुलिस को सौंप दिया। घटना के संबंध में सतगावां पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को सभी को जेल भेज दिया। इससे पूर्व सतगावां थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कोडरमा एसपी डा. एहतेशाम वकारीब ने गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में जानकारी दी। इसमें बिहार राज्य के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार, पिता दयानंद सिंह, गोपालपुर के संजय कुमार, पिता सत्यनारायण सिंह, सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह निवासी शंकर प्रसाद यादव के 21 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार शामिल हैं। एसपी ने बताया कि अन्य अभियुक्त फरार हो गए।