अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर छापेमारी

सतगांवा थाना क्षेत्र के कटैया जंगल व बेराही में गुरुवार को ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:47 PM (IST)
अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर छापेमारी
अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर छापेमारी

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): सतगांवा थाना क्षेत्र के कटैया जंगल व बेराही में गुरुवार को उत्पाद विभाग व वन विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। अवैध महुआ शराब के ठिकानों से लगभग पांच लीटर महुआ शराब व दो ड्रम जावा महुआ को बर्बाद किया। बताया जाता है कि बिहार में शराब बंदी के बाद झारखंड के सतगावां थाना क्षेत्र में महुआ शराब व अंग्रेजी शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

कटैया जंगल, पचफेडवा झरना, खोरी, सुखनर,छोटकी झर ,बिछवां कोला,चुनपकवा,कारी माटी,दुधपनीया गावां थाना क्षेत्र के बलथरवा में महुआ शराब की मिनी फैक्ट्री धड़ल्ले से चलाई जा रही है। सतगांवा वन प्रक्षेत्र के विभिन्न इलाकों से अवैध महुआ शराब बनाकर बिहार राज्य के गोविदपुर,नवादा अकबरपुर,कौवाकोल आदि थाना क्षेत्रों में बेची जा रही है। छापेमारी के दौरान वन विभाग के वनरक्षी अनिल दास,रविंद्र पंडित,देवनारायण दास,अनिल साव वनरक्षी के अलावा उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी