बच्चों का संपूर्ण विकास ही शिक्षक का लक्ष्य: रामसेवक

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान विभाग एवं शीशम नेटवर्क संयुक्त तत्वाधान में माईका प्रभावित गांव में अवस्थित विद्यालयों के शिक्षकों का विशेष गतिविधि आधरित एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पेल्हनी प्रखंड सतगावा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसेवक दांगी ने कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
बच्चों का संपूर्ण विकास ही शिक्षक का लक्ष्य: रामसेवक
बच्चों का संपूर्ण विकास ही शिक्षक का लक्ष्य: रामसेवक

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा): राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान एवं शीशम नेटवर्क  के संयुक्त तत्वाधान में माइका प्रभावित गांव में अवस्थित विद्यालयों के शिक्षकों का विशेष गतिविधि आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम पेल्हनी में गुरुवार को दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसेवक दांगी ने कहा  कर्तव्य निष्ठ शिक्षकों का एक ही लक्ष्य होता है कि हर एक बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, अभिभावक, विभाग का सहयोग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी अपेक्षित होता है।  उन्होंने कहा कि संस्थान सतगांवा प्रखंड में शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण बदलाव के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास चल रहा है, जिसका फलाफल सामने आ रहा है और आगे भी आएगा। नियमित विद्यालय जाना और नियमित मध्याह्न भोजन के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं, इस पर सोचने की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टेहरो पंचायत के पूर्व  मुखिया श्री नरेश यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है और इसके लिए आप शिक्षक का ज्ञान ही विशेष पहल कर सकता है। राज्य प्रतिनिधि अजय कुमार ने कहा कि शिक्षा ही बदलाव की प्रथम सीढ़ी है। व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि शिक्षकों के बिना समाज परिवर्तन के कल्पना अधूरी है। उन्होंने आग्रह किया कि पूरे दिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों तक गतिविधि आधारित क्रियाकलाप विद्यालय में कराएं, जिससे बच्चों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम को बीपीओ दीपेंद्र कुमार संतोष कुमार, बजरंगी सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में संस्था के सचिव मनोज दांगी ने शिक्षकों को गुलाब देकर एवं अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक निर्भय कुल ने किया। गतिविधि आधारित प्रशिक्षण में समूह में बांट कर शिक्षकों को विद्यालय में कैसे बच्चों को गतिविधि से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सके, इसकी जानकारी प्रशिक्षक मनोहर पांडे एवं ,कुणाल कुमार ने दी। प्रशिक्षण में नारायण राय, हेमंत कुमार, उपेंद्र यादव, रमेश प्रजापति, हेमंत कुमार राय समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी