सखी मंडल के बीच मत्स्य बीज कराया गया उपलब्ध

प्रखंड के जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवली हूड प्रमोशन सोसाइटी) के सखी मन्ड्ल के दस लाभुकों के बीच ग्रामीण विकास विभाग के जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा पंचायतों मे निर्मित डोभा में मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मत्स्य जीरा उपलब्ध कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:16 AM (IST)
सखी मंडल के बीच मत्स्य बीज कराया गया उपलब्ध
सखी मंडल के बीच मत्स्य बीज कराया गया उपलब्ध

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): प्रखंड के जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवली हूड प्रमोशन सोसाइटी) के सखी मंडल के दस लाभुकों के बीच ग्रामीण विकास विभाग के जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा पंचायतों मे निर्मित डोभा में मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मत्स्य जीरा उपलब्ध कराया गया। प्रखंड में  कुल चालीस सखी मंडल के बीच मत्स्य जीरा उपलब्ध कराया जाना है ।सखी मंडल के सदस्यों को जेएसएलपीएस ने उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही जिला मत्स्य कार्यालय के द्वारा इन्हें सहयोग कराया है। जिसमें प्रत्येक समूह को उन्नत किस्म के दो लाख मत्स्य जीरा के लिए  पंद्रह सौ रुपए मात्र लिए गए इन पैसों से मत्स्य जीरा के अलावा मछली  के आहार के लिए भी दस किलोग्राम प्रति लाभुक उपलब्ध कराया जाएगा । जे एस एल पी एस ने सखी मन्डल के सदस्यों को मछली उत्पादन के प्रति उन्हें प्रेरित करते हुए अपना खेत अपना पानी अपनी मछली अपना संसाधन अपना धन का नारा दिया । मौके पर लाइवलीहुड के वाईपी  हेमंत कुमार सोनी, ब्लॉक एफटीसी प्रदीप कुमार, सीसी इकबाल अंसारी, अली अहमद समेत प्रखंड के प्रगतिशील कृषक मित्र सखी मन्डल के सदस्य व दर्जनों किसान उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी