पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी और महंगाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:42 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी और महंगाई के खिलाफ सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत ग्राम रायडीह में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। सीपीएम के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार सबसे ज्यादा एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है, जिससे पेट्रोल डीजल के साथ खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जिला कमिटी सदस्य प्रमेश्वर यादव ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ 30 जून तक गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शन में अजय स्वर्णकार, मुकेश यादव, अनिल यादव, राजेन्द्र स्वर्णकार, रामसागर यादव, चंदन यादव, सहदेव यादव, कैलाश यादव, बद्री यादव, संतोष यादव, इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे। वहीं काको में मद राम की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा हुई। मौके पर रामेश्वर यादव, धनपत यादव, रामचंद्र यादव, योगेश यादव, विश्वनाथ रविदास, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, सुभाष रजक, कैलाश रजक, रामनाथ प्रसाद, बस मतिया देवी आदि मौजूद थीं।

इधर, भाकपा माले की करमा लोकल कमेटी एवं झुमरीतलैया लोकल कमेटी ने हाथों में तख्ती एवं झंडा लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार, प्रखंड सचिव तुलसी कुमार राणा, करमा लोकल सचिव मो शमीम, महिला नेत्री शेरू निशा ,डे•ाी सिंह, विनोद पांडे ,जीतू सिंह ,मो अब्दुल जब्बार, मो ज्ञासुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। वहीं, जयनगर में पिपचो बाजार में भाकपा माले ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इससे पहले बाघमारा चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र सिंह, मुन्ना यादव, असगर अंसारी, विजय कुमार रजक, अनवर हुसैन, मुकेश सिंह, सीताराम रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी