बच्चों ने एसपी को बांधा दोस्ती का बैंड

चाईल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम मंगलवार को समर्पण एवं आरजेएसएस के संयुक्त तत्वाधान में कोडरमा पुलिस कार्यालय, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी एम तमिल वाणन ने बच्चों के अधिकारों, 100 डायल के साथ- साथ यातायात के नियमों एवं बच्चों से संबधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:24 PM (IST)
बच्चों ने एसपी को बांधा दोस्ती का बैंड
बच्चों ने एसपी को बांधा दोस्ती का बैंड

कोडरमा: चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम मंगलवार को समर्पण एवं आरजेएसएस के संयुक्त तत्वाधान में कोडरमा पुलिस कार्यालय, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, एवं जिला बाल संरक्षण इकाई में आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी एम तमिल वाणन ने बच्चों के अधिकारों, 100 डायल के साथ- साथ यातायात के नियमों एवं बच्चों से संबधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व एवं शिक्षा का जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी दी। वहीं एसपी ने बताया कि जिले में 9 थाना बाल मित्र थाना बन गया है। एसपी ने उसके बाद सभी बच्चों को अपने कार्यालय का भ्रमण कराया। साथ ही 100 डायल का फोन टे¨स्टग भी कराया। वहीं सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपा सामंता ने बच्चों को मुसीबत के समय चाइल्डलाईन नंबर 1098 का उपयोग करने की जानकारी दी, ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जा सके। वहीं बाल संरक्षण इकाई के दिनेश पाल व स्वेता तिवारी ने बच्चों को गुड- टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि अनाथ बच्चों के लिए एडॉप्शन जैसे विकल्प की भी जानकारी दी। वहीं सीडब्ल्यूसी के सदस्य अरूण ओझा व अर्चना ज्वाला ने शिक्षा के अधिकार, बाल मजदूरी, बाल विवाह से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बच्चों ने सभी दोस्ती का बैंड बांधा। मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण का बचन दिया। मौके पर सीडब्लुसी सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा, सतेद्र नारायण ¨सह, लाइल्डलाइन कोर्डिनेटर सोनी कुमारी, बबलू कुमार, राजेश कुमार, सतेंद्र कुमार, सुनिता देवी, राजेश पासवान, चाइल्ड लाईन कोडरमा की टीम के सदस्य व कोडरमा उच्च विद्वालय के छात्र एवं छात्रा ¨पटू कुमार, नितीश कुमार, रोजी कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, अनिश कुमार, रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, गो¨वद कुमार, आयुष कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी