टैंकर की चपेट में आकर गर्भवती की मौत, पांच घंटे लगाया जाम

संवाद सूत्र मरकच्चो (कोडरमा) कोडरमा-गिरिडीह मु़ख्य मार्ग पर मारुति चौक के पास शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:50 PM (IST)
टैंकर की चपेट में आकर गर्भवती की मौत, पांच घंटे लगाया जाम
टैंकर की चपेट में आकर गर्भवती की मौत, पांच घंटे लगाया जाम

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा) : कोडरमा-गिरिडीह मु़ख्य मार्ग पर मारुति चौक के पास शुक्रवार सुबह ओवरटेक के दौरान टैंकर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भाग रहे टैंकर को ग्रामीणों ने रोक लिया और चालक को दबोच लिया। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने नहीं दिया और करीब पांच घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे आवागमन अवरुद्ध रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। बताया गया कि गिरिडीह जिले के बुधवाटांड़ निवासी सरफराज अंसारी मोटरसाइकिल से गर्भवती पत्नी रकीबा खातून (30) को लेकर डॉक्टर से दिखाने झुमरीतिलैया जा रहे थे। नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलने के डेढ़ घंटे बाद नवलशाही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घायल सरफराज तड़पता रहा। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस टीम काफी मशक्कत के बाद भी लोगों को नहीं मना पाई तो मौके पर थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, जिला प्रधान शालिनी गुप्ता, महावीर यादव, गुड्डू यादव, किशोर गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व घायल के स्वजन को समझाने का प्रयास किया। म़ुआवजा मिलने का आश्वासन मिलने पर लोग सड़क पर से हटे और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

chat bot
आपका साथी