नामांकन में होगा प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन

कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा बरही बरकट्ठा में 12 दिसंबर को मतदान होना है। 25 नवंबर तक तीनों विधानसभा में नामांकन होना है। कोडरमा विधानसभा में इस बार राष्ट्रीय व क्षेत्रिय पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी 16 से अधिक हो सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:19 PM (IST)
नामांकन में होगा प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन
नामांकन में होगा प्रत्याशियों का शक्ति प्रदर्शन

अरविद चौधरी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा, बरही, बरकट्ठा में 12 दिसंबर को मतदान होना है। 25 नवंबर तक तीनों विधानसभा में नामांकन होना है। कोडरमा विधानसभा में इस बार राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की संख्या 16 से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में ईवीएम की दो मशीनें लगाई जाएगी। कोडरमा विधानसभा में भाजपा की ओर से शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, यूपीए महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव, आजसू से जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झाविमो से रमेश हर्षधर, आम आदमी पार्टी से संतोष मानव नामांकन करेंगे। माले से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई, जबकि बसपा की ओर से प्रत्याशी प्रकाश अंबेडकर ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदा है। मालूम हो कि कोडरमा जिला अंतर्गत बरही, बरकट्ठा विधानसभा अंतर्गत चंदवारा व जयनगर का क्षेत्र आता है। ऐसे में यहां के मतदाता इन विधानसभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग करते हैं। बरही से भाजपा की ओर से विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा से विधायक जानकी यादव 22 को बरही अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। इसी दिन कोडरमा विधानसभा से शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव कोडरमा एसडीओ कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन के समय मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहने की सूचना है। वहीं यूपीए गठबंधन की ओर से सुभाष यादव भी नामांकन शुक्रवार को ही करेंगे। इसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस, झामुमो के वरीय नेता उपस्थित रहेंगे। इसी दिन झाविमो ने रमेश हर्षधर भी नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं 22 नवंबर को बरही एसडीओ कार्यालय में बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव निर्दलीय से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा 21 को आप नेता संतोष मानव के अलावा कई अन्य प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि 25 को आजसू प्रत्याशी जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता नामांकन करेंगी। इस दिन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इधर, नामांकन को लेकर सभी पार्टियां अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए जुट गए हैं। भीड़ जुटाने के लिए बाइक रखने वाले युवाओं की तेजी से बुकिग हो रही है। राष्ट्रीय पार्टी जीते या क्षेत्रीय पार्टी, ऐसे में कई लोगों को न झंडा से वास्ता है और न उनकी नजर तो सिर्फ नेता जी की पोटली पर है। चुनावी मौसम में लोग भी सक्रिय हो गए। जैसे नेताजी के परिवार के सदस्य हों। लोग नेता जी के प्रति डोरा भी डाल रहे हैं। नामांकन को लेकर नीतियां भी बनाई जा रही है। बैंड-बाजा, डीजे की भी बुकिग की गई है। संभावना है कि प्रशासन की अनुमति के बाद पार्टी के सुप्रीमो की सभाएं भी हो सकती है। :::::: अंक गणित बैठाने में लगे हैं लोग :::::::::::

कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर चाय की दुकानों से लेकर सड़कों, घरों, बस स्टैंड, ट्रेनों में इन दिनों चाय की चुस्कियों एवं चीनियाबादाम के साथ प्रत्याशियों की जीत-हार का अंकगणित जुटाने में लगे हैं। चुनावी मौसम के साथ गुनगुने सर्दी में बाबा चाय दुकान के अलावा कई अन्य चाय की दुकानों में सुबह व शाम को जुटान होता है और यहां चुनावी समीकरणों की जानकारी बैठे-बैठाए मिल रही है। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है। सोशल मीडिया में भी चुनावी मामला गरमाया हुआ है। बहरहाल, 25 नवंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। 29 नवंबर तक सारी चुनावी प्रक्रिया होने के बाद चुनावी सभाओं का दौर शुरू होगा। जिले के विभिन्न इलाकों में भोंपू का शोर गली-मुहल्लों में गूंजेगा। वहीं नेता जी के भाषणों का प्रक्रिया भी शुरू होगी जो 10 दिसंबर तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी