कोडरमा में बाइक चोर को पुलिस ने धर दबोचा, आधे घंटे में बरामद की मोटरसाइकिल Koderma News

चोरी गई मोटरसाइकिल आधे घंटे में मिल जाने से बाइक मालिक महादेव दास खुश नजर आए। कहा कि सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 02:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 02:37 PM (IST)
कोडरमा में बाइक चोर को पुलिस ने धर दबोचा, आधे घंटे में बरामद की मोटरसाइकिल Koderma News
कोडरमा में बाइक चोर को पुलिस ने धर दबोचा, आधे घंटे में बरामद की मोटरसाइकिल Koderma News

कोडरमा, जासं। कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकिल चोर तिलैया थाना क्षेत्र के अशोका होटल के पास सब्जी बाजार से एक अपाचे मोटरसाइकिल की चोरी करते हुए ले भागा। जैसे ही मोटरसाइकिल के मालिक महादेव दास को मोटरसाइकिल चोरी होने की भनक लगी, उसने तुरंत आसपास के इलाके में स्थानीय लोगों को फोन किया। इसके बाद यह सूचना पुलिस तक दी गई।

पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेडिंग करते हुए कोडरमा घाटी में मोटरसाइकिल चोर पप्पू साव, पिता बुधन साव, निवासी दारू, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई मोटरसाइकिल आधे घंटे में मिल जाने से मोटरसाइकिल मालिक महादेव दास खुश नजर आए और कहा कि स्थानीय लोगों को सूचना देने के बाद पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल मिल गई।

इस मामले की छानबीन में जुटे तिलैया थाना के एएसआइ सतवीर सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल चोर एक साथ भागे थे, लेकिन एक पकड़ा गया और दूसरा फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी